Rangile Meri Nazaro Ke Do Jaam Pi Le

Raja Mehdi Ali Khan

रंगीले रंगीले
रंगीले मेरी नॅज़ारो के दो जाम पी ले
पी के आई हू तेरी मोहब्बत की मैं
एक मस्ती भारी बेखुदी छाई है
सांस तक हो गये है नशीले
सांस तक हो गये है नशीले
रंगीले रंगीले
रंगीले मेरी नॅज़ारो के दो जाम पी ले

मार मिटा है ये दिल तेरी आवाज़ पर
कोई धुन च्छेद दे इसके साज़े साज़ पर
मैं सुनौँगी नगमे सुरीले
मैं सुनौँगी नगमे सुरीले रंगीले रंगीले
रंगीले मेरी नॅज़ारो के दो जाम पी ले पीले
रात है बाकी मई तेरी साथी
रात है बाकी मई तेरी साथी
आजा ज़ुल्फो के साए मे जी ले रंगीले रंगीले
रंगीले मेरी नॅज़ारो के दो जाम पी ले पीले

Trivia about the song Rangile Meri Nazaro Ke Do Jaam Pi Le by Geeta Dutt

Who composed the song “Rangile Meri Nazaro Ke Do Jaam Pi Le” by Geeta Dutt?
The song “Rangile Meri Nazaro Ke Do Jaam Pi Le” by Geeta Dutt was composed by Raja Mehdi Ali Khan.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score