Sajna Din Bahure Hamare

Arzoo Lakhnavi

सजना दिन बहुरे हमारे
सजना दिन बहुरे हमारे
प्यासे आ पहुँचे नदिया किनारे
सजना दिन बहुरे हमारे

कामनाओं में बेचैनी आई
कामनाओं में बेचैनी आई
मन की कोमल कली मुस्काई
हम कहाँ तुम कहाँ
हम कहाँ तुम कहाँ
और ये प्यारा समान हँसे
ख्वाबों के चमके सितारे
सजना दिन बहुरे हमारे
खेल चाहत का खेल
ये है मान की कुलेल
बढ़े इतना तो मेल
खेल चाहत का खेल
ये है मान की कुलेल
बढ़े इतना तो मेल
माँझे चढ़ जाएँ बेल
माँझे चढ़ जाएँ बेल
तुम हमारे बनो हम तुम्हारे
सजना दिन बहुरे हमारे

फिर कहाँ ऐसी राते सुहानी
फिर कहाँ ऐसी राते सुहानी
फिर कहाँ ये मचलती जवानी
मन की मौजो मे ज़ोर
मन की मौजो मे ज़ोर
प्रेम-नादिया का शोर
आज मिल जाए दो बहते धारे
साजना दिन बहुरे हमारे
साजना दिन बहुरे हमारे
साजना

Trivia about the song Sajna Din Bahure Hamare by Geeta Dutt

Who composed the song “Sajna Din Bahure Hamare” by Geeta Dutt?
The song “Sajna Din Bahure Hamare” by Geeta Dutt was composed by Arzoo Lakhnavi.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score