Suniye Humara Fasana

Anjum Jaipuri

सुनिए सुनिए हमारा फसाना
दिल ना जाने कहा खो गया
भूल जाओ जी तुम अपने दिल को
अब तो वो दिल मेरा हो गया
सुनिए सुनिए हमारा फसाना
दिल ना जाने कहा खो गया
भूल जाओ जी तुम अपने दिल को
अब तो वो दिल मेरा हो गया

हुमको भरोशा था अपने दिल पर
कैसे तुम्हारा हुआ है
हुमको भरोशा था अपने दिल पर
कैसे तुम्हारा हुआ है
होता है क्या क्या देखोगे आयेज
ये तो अभी एकता है
रोज़ रातो को तारे गिनेगा
रोग दिल का तुम्हे हो गया
भूल जाओगे तुम अपने दिल को
अब तो वो दिल मेरा हो गया

सुनिए सुनिए हमारा फसाना
दिल ना जाने कहा खो गया

भूल जाओ जी तुम अपने दिल को
अब तो वो दिल मेरा हो गया

कितने मुसाफ़री भूले है मंज़िल
उलफत के राषते ना जाना
कितने मुसाफ़री भूले है मंज़िल
उलफत के राषते ना जाना

जितना भी चाहो हमको सतालो
ये है तुम्हारा जमाना
हम भी एक रोज़ तुम पर हासेंगे
प्यार अगर तुमको हो गया

भूल जाओगे तुम अपने दिल को
अब तो वो दिल मेरा हो गया

सुनिए सुनिए हमारा फसाना
दिल ना जाने कहा खो गया
भूल जाओ जी तुम अपने दिल को
अब तो वो दिल मेरा हो गया.

Trivia about the song Suniye Humara Fasana by Geeta Dutt

Who composed the song “Suniye Humara Fasana” by Geeta Dutt?
The song “Suniye Humara Fasana” by Geeta Dutt was composed by Anjum Jaipuri.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score