Thandi Hawa Kali Ghata [Revival]

MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR

ठण्डी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिये डोले हँसी, नाचे जिया घूम के

ठण्डी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिये डोले हँसी, नाचे जिया घूम के

बैठी थी चुपचाप यूँ ही, दिल की कली चुन के मैं
बैठी थी चुपचाप यूँ ही, दिल की कली चुन के मैं
दिल ने ये क्या बात कही, रह न सकी सुन के मैं
मैं जो चली
मैं जो चली, दिल ने कहा और ज़रा झूम के
प्यार लिये डोले हँसी
नाचे जिया घूम के

ठण्डी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिये डोले हँसी, नाचे जिया घूम के

आज तो मैं अपनी छबी देख के शरमा गई
आज तो मैं अपनी छबी देख के शरमा गई
जाने ये क्या सोच रही थी के हँसी आ गई
लोट गई
लोट गई, ज़ुल्फ़ मेरी होंठ मेरा चूम के
प्यार लिये डोले हँसी
नाचे जिया घूम के

ठण्डी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिये डोले हँसी, नाचे जिया घूम के

दिल का हर एक तार हिला, छेड़ने लगी रागनी
दिल का हर एक तार हिला, छेड़ने लगी रागनी
कजरा भरे नैन लिये बन के चलूँ कामनी
कह दो कोई
कह दो कोई, आज घटा बरसे ज़रा धूम से
प्यार लिये डोले हँसी
नाचे जिया घूम के

ठण्डी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिये डोले हँसी, नाचे जिया घूम के
ठण्डी हवा, काली घटा, आ ही गई झूम के
प्यार लिये डोले हँसी, नाचे जिया घूम के

Trivia about the song Thandi Hawa Kali Ghata [Revival] by Geeta Dutt

On which albums was the song “Thandi Hawa Kali Ghata [Revival]” released by Geeta Dutt?
Geeta Dutt released the song on the albums “Golden Era” in 2011 and “Portrait Of Geeta Dutt” in 2011.
Who composed the song “Thandi Hawa Kali Ghata [Revival]” by Geeta Dutt?
The song “Thandi Hawa Kali Ghata [Revival]” by Geeta Dutt was composed by MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score