Thandi Thandi Chandni Mein

Uddhav Kumar

ठंडी ठंडी चाँदनी मे गाए मेरा दिल
आज रंगीले अरमानो की कली गयी है खिल
देखो कली गयी है खिल
ठंडी ठंडी चाँदनी मे गाए मेरा दिल
आज रंगीले अरमानो की कली गयी है खिल
देखो कली गयी है खिल

मौसम प्यारा मस्त नज़ारे
जगमग जगमग रात
ऐसे मे कर ले दिलवाले
दिल से दिल की बात
मौसम प्यारा मस्त नज़ारे
जगमग जगमग रात
ऐसे मे कर ले दिलवाले
दिल से दिल की बात
बार बार फिर नही जमेगी
प्यार की महफ़िल
आज रंगीले अरमानो की कली गयी है खिल
देखो कली गयी है खिल

मौज उड़ाले जी बहलाले गुपचुप क्यू नादान
अंजानो से एक घड़ी की कर ले तू पहचान
मौज उड़ाले जी बहलाले गुपचुप क्यू नादान
अंजानो से एक घड़ी की कर ले तू पहचान
ढूँढ रहा है उधर किसे तू इधर तेरी मंज़िल
आज रंगीले अरमानो की कली गयी है खिल
देखो कली गयी है खिल

मैं तो तुझसे दूर नही हू तू क्यू मुझसे दूर
बोल बोल बेदर्दी बालम क्यू है तू मगरूर
मैं तो तुझसे दूर नही हू तू क्यू मुझसे दूर
बोल बोल बेदर्दी बालम क्यू है तू मगरूर
सिने मे क्यू दिल के बदले पत्थर की है सील
आज रंगीले अरमानो की कली गयी है खिल
देखो कली गयी है खिल
ठंडी ठंडी चाँदनी मे गाए मेरा दिल
आज रंगीले अरमानो की कली गयी है खिल
देखो कली गयी है खिल
ठंडी ठंडी चाँदनी मे
ठंडी ठंडी चाँदनी मे
ठंडी ठंडी

Trivia about the song Thandi Thandi Chandni Mein by Geeta Dutt

Who composed the song “Thandi Thandi Chandni Mein” by Geeta Dutt?
The song “Thandi Thandi Chandni Mein” by Geeta Dutt was composed by Uddhav Kumar.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score