Tum Aur Hum Bhool Ke Gham

Bharat Vyas, KUMAR HEMANT

तुम और हम, भूल के ग़म
गाएं प्यार भरी सरगम
तुम हो जहाँ, ग़म क्या वहाँ
रंगीन जवाँ मौसम
तुम और हम, भूल के ग़म
गाएं प्यार भरी सरगम
तुम और हम

कोयलिया कूहू कूहू बोले
कलियों ने घूँघट खोले
कोयलिया कूहू कूहू बोले
कलियों ने घूँघट खोले
कलियों से कहे एक भंवरा
दिल दे दो हौले हौले
हट मेरे सनम
मुझे लागे शरम
हट मेरे सनम
मुझे लागे शरम
तुम और हम, भूल के ग़म
गाएं प्यार भरी सरगम
तुम हो जहाँ, ग़म क्या वहाँ
रुत रंगीन जवाँ मौसम
तुम और हम

घिर आए बादल काले
अब दिल को कौन संभाले
घिर आए बादल काले
अब दिल को कौन संभाले
अपने ही दिल से ये पूछो
हम तो हैं भोले भाले
अब छोड़ो शरम
तुम्हें मेरी कसम
तुम और हम, भूल के ग़म
गाएं प्यार भरी सरगम
तुम हो जहाँ, ग़म क्या वहाँ
रुत रंगीन जवाँ मौसम
तुम और हम

Trivia about the song Tum Aur Hum Bhool Ke Gham by Geeta Dutt

Who composed the song “Tum Aur Hum Bhool Ke Gham” by Geeta Dutt?
The song “Tum Aur Hum Bhool Ke Gham” by Geeta Dutt was composed by Bharat Vyas, KUMAR HEMANT.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score