Unhen Apna Bana Lena

Kedar Sharma

उन्हे अपना बना लेना
मुझे दिल से भुला देना
जहा अपना बसा लेना
मेरी दुनिया मिटा देना
उन्हे अपना बना लेना

हो नज़र मिलना नज़र का एक धोखा था
समझ लेना, नज़र के जिस तरह आँसू गिरे
मुझको गिरा देना
जहा अपना बसा लेना
मेरी दुनिया मिटा देना
उन्हे अपना बना लेना

मैं कदमो पे गिरु तो
मुझको रस्ते से हटा देना
मैं गम की दासता छेडू तो
सुनकर मुस्कुरा देना
जहा अपना बसा लेना
मेरी दुनिया मिटा देना
उन्हे अपना बना लेना

अगर मेरी तरह तुमको भी
गम भाने लगे एक दिन
अगर मेरी तरह तुमको भी
गम भाने लगे एक दिन
गम भाने लगे एक दिन
तो मुझको याद करना
और दो आँसू बहा लेना
जहा अपना बसा लेना
मेरी दुनिया मिटा देना
उन्हे अपना बना लेना

Trivia about the song Unhen Apna Bana Lena by Geeta Dutt

Who composed the song “Unhen Apna Bana Lena” by Geeta Dutt?
The song “Unhen Apna Bana Lena” by Geeta Dutt was composed by Kedar Sharma.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score