Yun Dekhte Ho Jaise Hamen

Prem Dhawan

यूँ देखते हो जैसे हमें जानते नहीं
पहचान कर भी तुम हमें पहचानते नहीं
यूँ देखते हो जैसे हमें जानते नहीं

सबसे हंसकर मिलती है ये जालिम सोख निगाहे
एक हमसे ही टकराके न जाने क्यों छुप जाये
सबसे हंसकर मिलती है ये जालिम सोख निगाहे
एक हमसे ही टकराके न जाने क्यों छुप जाये
बदलो इधर जरा एक नज़र हम गैर तो नहीं
यूँ देखते हो जैसे हमें जानते नहीं
पहचान कर भी तुम हमें पहचानते नहीं

ऐ जी खून किया है तुमने
ऐ जी खून किया है तुमने कितने ही अरमानो का
हर बार बुरा है देखो हम जैसे मस्तानो का
ऐ जी खून किया है तुमने कितने ही अरमानो का
हर बार बुरा है देखो हम जैसे मस्तानो का
मेरी गनत पे मेरी हाथ पे कोई जाये न कही
यूँ देखते हो जैसे हमें जानते नहीं
पहचान कर भी तुम हमें पहचानते नहीं
यूँ देखते हो जैसे हमें जानते नहीं

Trivia about the song Yun Dekhte Ho Jaise Hamen by Geeta Dutt

Who composed the song “Yun Dekhte Ho Jaise Hamen” by Geeta Dutt?
The song “Yun Dekhte Ho Jaise Hamen” by Geeta Dutt was composed by Prem Dhawan.

Most popular songs of Geeta Dutt

Other artists of Film score