Kabhi Khushi Se

HARIHARAN, MUNAWWAR RANA

कभी खुशी से खुशी की तरफ नही देखा
कभी खुशी से खुशी की तरफ नही देखा
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नही देखा
कभी खुशी से खुशी की तरफ नही देखा
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नही देखा
कभी खुशी से खुशी की तरफ नही देखा

ये जनता हू तेरा इंतज़ार लाज़िम है
ये जनता हू तेरा इंतज़ार लाज़िम है
तमाम उमर घड़ी की तरफ नही देखा
तमाम उमर घड़ी की तरफ नही देखा
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नही देखा
कभी खुशी से खुशी की तरफ नही देखा

वो जिसके वेस्ट परदेश जा रहा हू मई
वो जिसके वेस्ट परदेश जा रहा हू मई
बिछड़ते वक़्त उसी की तरफ नही देखा
बिछड़ते वक़्त उसी की तरफ नही देखा
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नही देखा
कभी खुशी से खुशी की तरफ नही देखा

ना रोक ले हमे रोता हुआ कोई चेहरा
ना रोक ले हमे रोता हुआ कोई चेहरा
चले तो मूड के गली की तरफ नही देखा
चले तो मूड के गली की तरफ नही देखा
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नही देखा
कभी खुशी से खुशी की तरफ नही देखा

यहा तो जो भी है आबे राव का आशिक़ है
यहा तो जो भी है आबे राव का आशिक़ है
किसी ने खुश्क नदी की तरफ नही देखा
किसी ने खुश्क नदी की तरफ नही देखा
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नही देखा
कभी खुशी से खुशी की तरफ नही देखा

Trivia about the song Kabhi Khushi Se by Hariharan

Who composed the song “Kabhi Khushi Se” by Hariharan?
The song “Kabhi Khushi Se” by Hariharan was composed by HARIHARAN, MUNAWWAR RANA.

Most popular songs of Hariharan

Other artists of Film score