Kuch Saal Pehle

Anand Bakshi, Anu Malik

वाही वाही ज़ूम
ज़ूम ज़ूम वाही वाही
वाही वाही ज़ूम
ज़ूम ज़ूम वाही वाही
प् नि प् नि सा ग रे सा नि
प् नि प् नि सा माँ नि सा
कुछ साल पहले दोस्तों
यह बात हुई थी
हमको भी मोहब्बत
किसी के साथ हुई थी
अपनी भी कभी पहली
मुलाकात हुई थी
हमको भी मोहब्बत
किसी के साथ हुई थी
कुछ साल पहले दोस्तों
यह बात हुई थी
हमको भी मोहब्बत
किसी के साथ हुई थी
वाही वाही ज़ूम
ज़ूम ज़ूम वाही वाही
वाही वाही ज़ूम ज़ूम
ज़ूम वाही वाही
प् नि प् नि सा ग रे सा नि
प् नि प् नि सा माँ नि सा

बारिश में सड़क पर
हाँ छतरी पकड़ कर
मैं जा रहा था यूँ
वह आ रही थी यूँ
आ रही थी यूँ
यूँ यूँ यूँ है
प् नि प् नि सा ग रे सा नि
प् नि प् नि सा माँ नि सा
टकरा गए दोनों
घबरा गए दोनों
घभराके यह
कहा जी माफ़ कीजिये
मतलब था जिसका
यह दिल हमको दीजिये
दिल हमको दीजिये
दिल हमको दीजिये
दिल हमको दीजिये
दिल हमको दीजिये
हो रोमांस हो
गया by chance हो गया
हो रोमांस हो गया
By chance हो गया
हम बन गए सनम
था वक़्त बहुत कम
जल्दी से दिल दिया
पंडित बुला लिया
घोड़े पे बैठ के
हम दूल्हा बन गए
हम दूल्हा बन गए
हम दूल्हा बन गए
वाही वाही ज़ूम ज़ूम
ज़ूम वाही वाही
कितनी हसीं हो
वाही वाही ज़ूम
ज़ूम ज़ूम वाही वाही
कितनी हसीं वह
मिलन की रात हुई थी
हमको भी मोहब्बत
किसी के साथ हुई थी
कुछ साल पहले दोस्तों
यह बात हुई थी
हमको भी मोहब्बत
किसी के साथ हुई थी
प् नि प् नि सा ग रे सा नि
प् नि प् नि सा माँ नि सा

फिर क्या हुआ क्या हुआ राज बाबू
आह क्या जाने क्या खबर
किसकी लगी नज़र वादों को तोड़के
यादों को छोड़के वह क्या
बिछड़ गयी
दुनिया उजड़ गयी
दीपक है लो
नहीं मैं तो हूँ
वह नहीं वह
नहीं वह नहीं
प् नि प् नि सा ग रे सा नि
प् नि प् नि सा माँ नि सा
होती वह आज तो
ढोलक बजाती वो
होती वो आज तो
ढोलक बजाती वो
मस्ती में झूमती
बेटी को चूमती
देती दुआएँ वो
लेती बालाएं वो
गाती सुहाग वो
लगती न आज वो
मैं जिस में जल गया
सब कुछ बदल गया
सब कुछ बदल गया
सब कुछ बदल गया
उस रोज़ आँसुओ की
बरसात हुई थी
हमको भी मोहब्बत
किसी के साथ हुई थी
कुछ साल पहले दोस्तों
यह बात हुई थी
हमको भी मोहब्बत
किसी के साथ हुई थी
नग्में हैं शिकवे हैं
किस्से हैं बाते हैं
नग्में हैं शिकवे हैं
किस्से हैं बाते हैं
बातें भूल जाती हैं
यादें याद आती हैं
बातें भूल जाती हैं
यादें याद आती हैं
यादें यादें यादें
यह यादें किसी
दिलोजानम के
चले जाने के
बाद आती हैं

Trivia about the song Kuch Saal Pehle by Hariharan

Who composed the song “Kuch Saal Pehle” by Hariharan?
The song “Kuch Saal Pehle” by Hariharan was composed by Anand Bakshi, Anu Malik.

Most popular songs of Hariharan

Other artists of Film score