Ye Karo Ye Nahin

JAVED AKHTAR, ANU MALIK

ये करो ये नही ये ग़लत
ये सही ये बुरा ये भला
सुन लिया सुन लिया सुन लिया
सुन लिया सुन लिया सुन लिया

तुम ये कहते हो तुम
जो कहो मैं सुनूऊन
क्यों सुनू क्यों सुनू क्यों सुनू
तुम ये कहते हो तुम
जो कहो मैं काहु
क्यों कहु क्यों कहु क्यों कहु
तुम ये कहते हो तुम
जो कहो मैं करूँ
क्यों करूँ
तुमको अच्च्छा लेगून
या ना अच्च्छा लेगून
मुझको परवाह नही
मैं जो हूँ मैं वो हूँ
मैं जो हूँ मैं वो हूँ
ये मेरी ज़िंदगी है मेरी ज़िंदगी
जैसे चाहूं जियूं
मैं जो हूँ मैं वो हूँ मैं जो हूँ मैं वो हूँ

सच्ची बातें काहु
मैं तो टोको नही
मुझको टोको नही तुरू
दिल की मरजई करूँ
मैं तो रोको नही
मुझको रोको नही तुरू
तुम ये कहते हो मैं
ज़ालिमों से डरूँ
क्यों डरूँ
तुम ये कहते हो मैं
उनके आयेज झूकूउँ
क्यों झूकूउँ
तुम ये कहते हो मैं
तुम्हीं जैसा बनूँ
क्यों बनूँ
तुमको अच्च्छा लेगून
या ना अच्च्छा लेगून
मुझको परवाह नही
मैं जो हूँ मैं वो हूँ मैं जो हूँ मैं वो हूँ
ये मेरी ज़िंदगी है मेरी ज़िंदगी
जैसे चाहूं जियूं
मैं जो हूँ मैं वो हूँ मैं जो हूँ मैं वो हूँ

मैने तो ज़िंदगी से खेला जुआ
मैने खेला जुआ तुरू
हार के भी कहा जो हुआ सो हुआ
जो हुआ सो हुआ तुरू
तुम ये कहते हो मैं
ठंडी आहें भरूं
क्यों भरूं
तुम ये कहते हो मैं
हाथ सर पे धारून
क्यों धारून
तुम ये कहते हो
मैं जीते जी भी मरून
क्यों मरून
तुमको अच्च्छा लेगून
या ना अच्च्छा लेगून
मुझको परवाह नही
मैं जो हूँ मैं वो हूँ मैं जो हूँ मैं वो हूँ
ये मेरी ज़िंदगी है मेरी ज़िंदगी
जैसे चाहूं जियूं
मैं जो हूँ मैं वो हूँ मैं जो हूँ मैं वो हूँ
मैं जो हूँ मैं वो हूँ मैं जो हूँ मैं वो हूँ

Trivia about the song Ye Karo Ye Nahin by Hariharan

Who composed the song “Ye Karo Ye Nahin” by Hariharan?
The song “Ye Karo Ye Nahin” by Hariharan was composed by JAVED AKHTAR, ANU MALIK.

Most popular songs of Hariharan

Other artists of Film score