Yun To Haste Huye

VAALI AASI, HARIHARAN, Hariharan Anantha

यू तो हसते हुए लड़को को भी गम होता है
यू तो हसते हुए लड़को को भी गम होता है
कच्ची उम्रो मे मगर तज़ूरबा कम होता है
यू तो हसते हुए लड़को को भी गम होता है
कच्ची उम्रो मे मगर तज़ूरबा कम होता है
यू तो हसते हुए लड़को को भी गम होता है

सिगरेटे चाहे धुआ रात गये तक बहसे
सिगरेटे चाहे धुआ रात गये तक बहसे
रात गये तक बहसे
और कोई फूल सा छन कहीं नम होता है
और कोई फूल सा छन कहीं नम होता है
कच्ची उम्रो मे मगर तज़ूरबा कम होता है
यू तो हसते हुए लड़को को भी गम होता है

इस तरहा रोज़ हम एक खत उसे लिख देते है
इस तरहा रोज़ हम एक खत उसे लिख देते है
के ना कागज, ना स्याही, ना कलम होता है
के ना कागज, ना स्याही, ना कलम होता है
कच्ची उम्रो मे मगर तज़ूरबा कम होता है
यू तो हसते हुए लड़को को भी गम होता है

वक़्त हर ज़ुल्म तुम्हारा, तुम्हे लौटा देगा
वक़्त हर ज़ुल्म तुम्हारा, तुम्हे लौटा देगा
वक़्त के पास कहाँ, रहमो करम होता है
वक़्त के पास कहाँ, रहमो करम होता है
कच्ची उम्रो मे मगर तज़ूरबा कम होता है
यू तो हसते हुए लड़को को भी गम होता है

Trivia about the song Yun To Haste Huye by Hariharan

When was the song “Yun To Haste Huye” released by Hariharan?
The song Yun To Haste Huye was released in 2007, on the album “Waqt Par Bolna”.
Who composed the song “Yun To Haste Huye” by Hariharan?
The song “Yun To Haste Huye” by Hariharan was composed by VAALI AASI, HARIHARAN, Hariharan Anantha.

Most popular songs of Hariharan

Other artists of Film score