Ab Tere Bin Nahin Jeena

Himesh Reshammiya

वाबस्ता हैं मेरे दिल में
तेरी आशिकी का आलम
तेरी मोहब्बत में डूब गया हैं
मेरी यादों का मौसम

तू हैं मुझमें कुछ इस तरह
सागर में नदिया हो जिस तरह

आग लगाए दिल में सावन का महीना
मैंने तय कर लिया हैं ओह यारा
अब तेरे बिन नहीं जीना
मैंने तय कर लिया है ओह यारा अब तेरे बिन नहीं जीना

आग लगाए दिल में सावन का महीना
मैंने तय कर लिया हैं ओह यारा
अब तेरे बिन नहीं जीना
मैंने तय कर लिया है ओह यारा
अब तेरे बिन नहीं जीना

मेरा मन ए जानेमन
तेरी यादों का हैं आइना
दर्दे दिल दर्दे जिगर
अब मुझसे सहा जाए ना

तू मेरा रास्ता तू मेरा रहगुज़र
नाम दिल पे तेरा लिख लिया
तू रुके मैं रुकूँ
तू चले मैं चलूँ
तू जहां मैं वहां साथिया

आग लगाए दिल में सावन का महीना
मैंने तय कर लिया हैं ओह यारा
अब तेरे बिन नहीं जीना
मैंने तय कर लिया हैं ओह यारा
अब तेरे बिन नहीं जीना

हर एक डगर हर मोड़ पे
छोड़ा रिश्तों ने तन्हा मुझे
रब से बस मैं माँगूँ
यारा हर एक लम्हा तुझे

मैं फिरूं दरबदर
मैं रहूँ बेसबर
नाम लेके मेरे यार का
तू मेरी शायरी तू मेरा फलसफा
तू मेरा सिलसिला प्यार का

आग लगाए दिल में सावन का महीना
मैंने तय कर लिया हैं ओह यारा
अब तेरे बिन नहीं जीना
मैंने तय कर लिया हैं ओह यारा
अब तेरे बिन नहीं जीना

Most popular songs of Himesh Reshammiya

Other artists of Pop rock