Mere Lamhon Ki Aarzoo [Unplugged]

Sameer

मेरे लम्हो की आरजू
मेरी तन्हाई के साथी
मेरे लम्हो की आरजू, मेरी तन्हाई के साथी
बस तुम हो, बस तुम हो
बस तुम हो, बस तुम हो
मेरे ख्वाबो की जूस्तजू
मेरी चाहत के रहनुमा
बस तुम हो, बस तुम हो
बस तुम हो, बस तुम हो
बस तुम हो

पास आए तुम, मुस्कुराए तुम
यू लगा मुझे प्यार लाए तुम
तुम ले गये मेरे सारे ग़म
अब तो रातभर हाय किस कदर
मेरे दिल जिगर रहते बेसबर
तुम जान लो ना आए सनम
मेरे लम्हो की आरजू, मेरी तन्हाई के साथी
बस तुम हो, बस तुम हो
बस तुम हो, बस तुम हो

तुमसे है जहाँ, तुमसे दास्तान
सिर्फ़ इश्क़ है अपने दरमिया
तुम, तुम दिल की धड़कन
ये ये
तुमसे आशिक़ी, तुम दीवानगी
तुमसे है सनम मेरी जिंदगी
तुम मान लो ना जानेमन
मेरे लम्हो की आरजू, मेरी तन्हाई के साथी
बस तुम हो, बस तुम हो
बस तुम हो, बस तुम हो
मेरे लम्हो की आरजू, मेरी तन्हाई के साथी
बस तुम हो, बस तुम हो

Trivia about the song Mere Lamhon Ki Aarzoo [Unplugged] by Himesh Reshammiya

When was the song “Mere Lamhon Ki Aarzoo [Unplugged]” released by Himesh Reshammiya?
The song Mere Lamhon Ki Aarzoo [Unplugged] was released in 2006, on the album “Aap Kaa Surroor”.
Who composed the song “Mere Lamhon Ki Aarzoo [Unplugged]” by Himesh Reshammiya?
The song “Mere Lamhon Ki Aarzoo [Unplugged]” by Himesh Reshammiya was composed by Sameer.

Most popular songs of Himesh Reshammiya

Other artists of Pop rock