Aa Jao Meri Tamanna [Jhankar]

Irshad Kamil

थोड़ा ठहर
थोड़ा ठहर
सुन ले ज़रा
सुन ले ज़रा
दिल कह रहा
दिल कह रहा
दे न सजा
यूँ बेवजह
रूठ कर मुझसे न जा अभी
भूल कर शिकवा गिला सभी प्यार का
आ जाओ मेरी तमन्ना(मेरी तमन्ना)
बाहों में आओ
के हो न पाए जुदा हम (पाए जुदा हम पाए जुदा हम)
ऐसे मुझ में समाओ समाओ

हूँ हर घडी लग रही तेरी कमी
ले चली किस गली यह ज़िन्दगी
है पता लापता हूँ प्यार में
अनकही अनसुनी चाहत जगी
जो हुआ पेहले हुवा नही
आज तुम कर लो ज़रा यकीं प्यार का
आ जाओ मेरी तमन्ना(मेरी तमन्ना)
बाहों में आओ
के हो न पाए जुदा हम (पाए जुदा हम पाए जुदा हम)
ऐसे मुझ में समाओ

हो ये ये
हो रुत जवान दिल जवां
हसरत जवान
तू है तो यह भी है सारे जवान
वह नगर वह डगर हो गी हसी
तू मिले प्यार से मुझको जहाँ
पाना है तुझको यह दिल कहे
हर घडी अब तो नशा रहे प्यार का
आ जाओ मेरी तमन्ना(मेरी तमन्ना)
बाहों में आओ
के हो न पाए जुदा हम (पाए जुदा हम पाए जुदा हम)
ऐसे मुझ में समाओ

ए हे ए हे ए हे ए हे

Trivia about the song Aa Jao Meri Tamanna [Jhankar] by Javed Ali

Who composed the song “Aa Jao Meri Tamanna [Jhankar]” by Javed Ali?
The song “Aa Jao Meri Tamanna [Jhankar]” by Javed Ali was composed by Irshad Kamil.

Most popular songs of Javed Ali

Other artists of Pop rock