Aa Sun Zara

Tauqeer Zaidi

हे आ सुन ज़रा अरे दोनो के दिल है जवान
आ सुन ज़रा दोनो के दिल है जवान
उतरे कहीं ना
चाहत का दरिया
हा उतरे कहीं ना
चाहत का दरिया
पानी में आग लगा आ
आ सुन सुन ज़रा दोनो के दिल है जवान

हे सीने से मुझे अपने लगा ले
होठो की मेरी प्यास बुझा दे
बेचैन मैं हूँ बेताब तू है
करले हसीन एक ख़ता
सीने से मुझे अपने लगा ले
होठो की मेरी प्यास बुझा दे
बेचैन मैं हूँ बेताब तू है
करले हसीन एक ख़ता
जाने ना पाए मस्ती भरे पल
जाने ना पाए मस्ती भरे पल
लेले मज़ा ही मज़ा
आ सुन ज़रा दोनो के दिल है जवान हा
आ सुन ज़रा अरे दोनो के दिल है जवान

हे आँखों से मुझे अपनी पीला दे
पलकों में मुझे जल्दी छुपा ले
चाहत के सारे परदे हटा दे
मुझसे क्या शर्मो हया
आँखों से मुझे अपनी पीला दे
पलकों में मुझे जल्दी छुपा ले
चाहत के सारे परदे हटा दे
मुझसे क्या शर्मो हया
सांसो से साँसे
आहो से आहें
सांसो से साँसे
आहो से आहें
बाहों से बाहें मिला
आ सुन ज़रा अरे दोनो के दिल है जवान
आ सुन ज़रा अरे दोनो के दिल है जवान

Trivia about the song Aa Sun Zara by Javed Ali

Who composed the song “Aa Sun Zara” by Javed Ali?
The song “Aa Sun Zara” by Javed Ali was composed by Tauqeer Zaidi.

Most popular songs of Javed Ali

Other artists of Pop rock