Jeeney Ki Wajah

Husna Khan

तू ही मेरे जीने की वजह है
तू ही मेरे खुशियों का जहाँ है
तू ही मेरे एहसास में शामिल
तू ही मेरी धड़कन जी जबाँ है
मेरी सांसों की जमीन पर
तेरी चाहत के निशान है
तेरे होठों की हंसी में
मेरे होने का पता है

तू ही दिल है मेरा
तू ही जान है
तेरी मोहब्बत के सिवा
मुझमें क्या है

एक दरिया की लहर हम
एक रुख है एक किनारा
और बवंर की गहरेपन से
खूब है नाता हमारा
तेरी हिम्मत से रवां है
मेरी आशा की धारा

मेरा चँदा मेरा सूरज
मेरी आँखों का तारा
मेरी रात है तू मेरा सुबह है
तेरी मोहब्बत के सिवा मुझमें क्या है

जिंदगी तू जिंदगी है
सीख भी तालीम भी है ये
अजनबी रिश्तों की अक्सर
गरजीद ताजीम भी है ये

ये सफर ही सफर में
दो हमसफ़र जोड़ दे
तन्हाई का घेरा
एक पल में तोड़ दे

ये दुआ भी है ये ही दवा है
तेरी मोहब्बत के सिवा
मुझमें क्या है

तेरी मोहब्बत के सिवा
मुझमें क्या है

Trivia about the song Jeeney Ki Wajah by Javed Ali

Who composed the song “Jeeney Ki Wajah” by Javed Ali?
The song “Jeeney Ki Wajah” by Javed Ali was composed by Husna Khan.

Most popular songs of Javed Ali

Other artists of Pop rock