Ruthana Hai Agar Meri Jaane Jigar

Dr. V.P. Singh

रूठना है अगर
मेरी जाने जिगर
हो रुठना है अगर
मेरी जाने जिगर
इससे बेहतर है
मुझको तू दे दे ज़हेर
तेरी हर एक अड्डा ये
तो हूँ मैं फिड्डा
गर सजा है तो टूटेगी
बन्दगी बनके कहर
न न न न नाना न न न

ये तो जुल्मो सितम
है दिलो जान पर
कार्डो रहमो करम
मेरे अरमान पर
ये तो जुल्मो सितम
है दिलो जान पर
कार्डो रहमो करम
मेरे अरमान पर
साथ लेलो मुझे
ए मेरे हमसफ़र
यूँ भटकते फिरूंगा
मैं हो दरबदर
ला ला ला ला लला ला ला ला ला

हो तुमको सो सो जनम
तक मनाउंगा मैं
मुझको कसम हैं
अब न सताऊंगा मैं
तुमको सो सो जनम
तक मनाउंगा मैं
मुझको कसम हैं
अब न सताऊंगा मैं
हैं गुज़ारिश मेरी
करदो दिल में बसर
याद करता रहूँ
तुंक्को शमो शहर
मान न था मुझे
मान जाऊँगी मैं
हो मान न था मुझे
मान जाऊँगी मैं
ऐसी ज़िद न करो
ए मेरे हम सफर
तेरी हर एक अड्डा ये
तो हूँ मैं फिड्डा
गर सजा है तो टूटेगी
बन्दगी बनके कहर
न न न न नाना न न न

Trivia about the song Ruthana Hai Agar Meri Jaane Jigar by Javed Ali

Who composed the song “Ruthana Hai Agar Meri Jaane Jigar” by Javed Ali?
The song “Ruthana Hai Agar Meri Jaane Jigar” by Javed Ali was composed by Dr. V.P. Singh.

Most popular songs of Javed Ali

Other artists of Pop rock