Teri Maujudgi [Male]

Niket Pandey

मौजूदगी हो रात की स्लेट पे
चाँद की चाक से
नाम तुम्हारा लिखता हूँ
हो रात की स्लेट पे
चाँद की चाक से
नाम तुम्हारा लिखता हूँ
आसमान आँचल टाँक के तारे
सर को तुम्हारे ढंकता हूँ
ख्वाब में सच में भी
सोच में हर कहीं
रहती है होती है जैसे बंदिगी
तेरी मौजूदगी तेरी मौजूदगी
है मेरी ज़िन्दगी तेरी मौजूदगी
तेरी मौजूदगी तेरी मौजूदगी
है मेरी हर ख़ुशी तेरी मौजूदगी

पलकों के धागों को
सपने बुनते देखा है
अक्सर अपने दिल को
तुझको चुनते देखा है
गलियारों में तेरे
उड़ते फिरते देखा है
खुद को तेरे
इन्द्रधनुष में
घुलते देखा है
तेरे होने में ही
तो मेरा होना है
तू मिला रब मिला अब
क्या पाना खोना है
ख्वाब में सच में भी
सोच में हर कहीं
रहती है होती है जैसे बंदिगी
तेरी मौजूदगी तेरी मौजूदगी
है मेरी ज़िन्दगी तेरी मौजूदगी
तेरी मौजूदगी तेरी मौजूदगी
है मेरी हर ख़ुशी तेरी मौजूदगी

मौजूदगी मौजूदगी हो
दिल के संकरे पगडण्डी से
तू ही गुज़रे क्यूँ
मेरी हर एक राहें जा के
तुझ पे ठहर क्यों
मुझ पे तेरी यादों के
रहते हैं पहरे क्यों
डुबू तो ही प्यार करे
यह इश्क़ की लहरें क्यों
तेरे होने में ही
तो मेरा होना है
तू मिला रब मिला अब
क्या पाना खोना है
ख्वाब में सच में भी
सोच में हर कहीं
रहती है होती है जैसे बंदिगी
तेरी मौजूदगी तेरी मौजूदगी (मौजूदगी )
है मेरी ज़िन्दगी तेरी मौजूदगी (मौजूदगी )
तेरी मौजूदगी तेरी मौजूदगी (मौजूदगी )
है मेरी हर ख़ुशी तेरी मौजूदगी(मौजूदगी )मौजूदगी

Trivia about the song Teri Maujudgi [Male] by Javed Ali

Who composed the song “Teri Maujudgi [Male]” by Javed Ali?
The song “Teri Maujudgi [Male]” by Javed Ali was composed by Niket Pandey.

Most popular songs of Javed Ali

Other artists of Pop rock