Tu Meri Roja [Lofi Beat]

Raqueeb Alam, Hesham Abdul Wahab

ताना नाना नाना
ताना नाना नाना

आरा पे हारा
दिल का शिकारा
पल में सितारा
पल में घुलरेज़ा
आरा पे हारा
दिल का शिकारा
चाहत में यारा
हो गया रंग्रेज़ा
तू मेरी रोज़ा ताना (तानाना नाना)
दिल से फ़िरोज़ा (तानाना नाना)
जबसे मिली हैं (ताना नाना नाना)
मौजा ही मौजा (ताना नाना नाना)
तू मेरी रोज़ा (ताना नाना नाना)
दिल से फ़िरोज़ा (ताना नाना नाना)
जबसे मिली हैं (ताना नाना नाना)
मौजा ही मौजा (ताना नाना नाना)

सागर की लहरों में
प्यार का जो नगमा वो तू हैं
ख्वाबों के शहरों में
दूर दूर तेरा जादू हैं
मेरे दिल की तू मलिका
बादशाह मैं तेरे दिल का
तू सफ़र हैं चाहत का
रास्ता मैं मंज़िल का
तू जो हा कह दे हा कह दू
ना कह दे ना कह दू
Ok ओह जानम

तू मेरी रोज़ा (ताना नाना नाना)
दिल से फ़िरोज़ा (ताना नाना नाना)
जबसे मिली हैं (ताना नाना नाना)
मौजा ही मौजा (ताना नाना नाना)
तू मेरी रोज़ा (ताना नाना नाना)
दिल से फ़िरोज़ा (ताना नाना नाना)
जबसे मिली हैं (ताना नाना नाना)
मौजा ही मौजा (ताना नाना नाना)

हे हे हे हे हे हो हो हो हो हो
मैं ग़ज़ल के शेरों में
पहला शेर और तू है आख़िर
क्या मैं तेरी धड़कन में
बन के ताल हो जाऊ शामिल
तुझसे आँख मिलते ही
ख्वाबों में वो रंग भर जाते है
हम कदम जो बन जाए
हमसफ़र भी वो बन जाते है
हा कह दे हा कह दू
जब तक है जान कह दू
Ok ओह सनम
आरा पे हारा
दिल का शिकारा
पल में सितारा
पल में घुलरेज़ा

तू मेरी रोज़ा (ताना नाना नाना)
दिल से फ़िरोज़ा (ताना नाना नाना)
जबसे मिली हैं (ताना नाना नाना)
मौजा ही मौजा (ताना नाना नाना)
तू मेरी रोज़ा (ताना नाना नाना)
दिल से फ़िरोज़ा (ताना नाना नाना)
जबसे मिली हैं (ताना नाना नाना)
मौजा ही मौजा (ताना नाना नाना)

Trivia about the song Tu Meri Roja [Lofi Beat] by Javed Ali

Who composed the song “Tu Meri Roja [Lofi Beat]” by Javed Ali?
The song “Tu Meri Roja [Lofi Beat]” by Javed Ali was composed by Raqueeb Alam, Hesham Abdul Wahab.

Most popular songs of Javed Ali

Other artists of Pop rock