Tumse Mil Ke

Shakeel Azmi

ए ए ए ए ए ए ए ए
तेरी सोहबतो की हवाओ मे
तेरी चाहतो की फ़िज़ाओ मे
हो तेरी सोहबतो की हवाओ मे
तेरी चाहतो की फ़िज़ाओ मे
मैं महक रहा हू खिल के
तुम से मिल के मिल के मिल के
तुम से मिल के मिल के मिल मिल के
तुम से मिल के मिल के मिल के
तुम से मिल के मिल के मिल मिल के

तेरी आँखे है या शरारे दो
हो फलक पे जैसे सितारे दो
हो तेरी आँखे है या शरारे दो
हो फलक पे जैसे सितारे दो
तू है माहेरू तू हिजाब है
तू सरापा गज़ल की किताब है

तेरी शायराना अदाओ से
तेरी आशिकाना निगाहो से
रंग बिखर रहे है दिल के

तुम से मिल के मिल के मिल के
तुम से मिल के मिल के मिल मिल के
तुम से मिल के मिल के मिल के
तुम से मिल के मिल के मिल मिल के

यह जो मुझ मे इतना निखार है
यह तेरी नज़र का खुमार है
हो यह जो मुझ मे इतना निखार है
यह तेरी नज़र का खुमार है
यह हुआ आईने के मैं रूबरू
या के आईने मे बहार है

तेरी कुबतो की पनाहो मे
तेरी धड़क्नो की सदाओ मे
है निशान मेरी मंज़िल के
तुम से मिल के मिल के मिल के
तुम से मिल के मिल के मिल मिल के
तुम से मिल के मिल के मिल के
तुम से मिल के मिल के मिल मिल के
तुम से मिल के मिल के मिल के
तुम से मिल के मिल के मिल मिल के
तुम से मिल के मिल के मिल के
तुम से मिल के मिल के मिल मिल के

Trivia about the song Tumse Mil Ke by Javed Ali

Who composed the song “Tumse Mil Ke” by Javed Ali?
The song “Tumse Mil Ke” by Javed Ali was composed by Shakeel Azmi.

Most popular songs of Javed Ali

Other artists of Pop rock