Hamari Adhuri Kahani [Encore]

JEET GANNGULI, RASHMI VIRAG

पास आए दूरियां फिर भी कम ना हुई
एक अधूरी सी हमारी कहानी रही
आसमां को ज़मीन ये ज़रूरी नहीं जा मिले जा मिले
इश्क़ सच्चा वही जिसको मिलती नहीं मंज़िलें मंज़िलें
रंग थे नूर था जब करीब तू था
एक जन्नत सा था ये जहां
वक़्त की रेत पे कुछ मेरे नाम सा
लिख के छोड़ गया तू कहाँ
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी

खुश्बुओं से तेरी यूँही टकरा गए
चलते चलते देखो ना हम कहाँ आ गए
जन्नतें अगर यहीं तू दिखे क्यों नहीं
चाँद सूरज सभी है यहां
इंतज़ार तेरा सदियों से कर रहा
प्यासी बैठी है कब से यहां
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी

प्यास का ये सफर खत्म हो जाएगा
कुछ अधूरा सा जो था पूरा हो जाएगा
झुक गया आसमां मिल गए दो जहां
हर तरफ है मिलन का समां
डोलियां हैं सजी खुशबुएँ हर कहीं
पढ़ने आया ख़ुदा खुद यहां
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी

Trivia about the song Hamari Adhuri Kahani [Encore] by Jeet Gannguli

When was the song “Hamari Adhuri Kahani [Encore]” released by Jeet Gannguli?
The song Hamari Adhuri Kahani [Encore] was released in 2015, on the album “Hamari Adhuri Kahani”.
Who composed the song “Hamari Adhuri Kahani [Encore]” by Jeet Gannguli?
The song “Hamari Adhuri Kahani [Encore]” by Jeet Gannguli was composed by JEET GANNGULI, RASHMI VIRAG.

Most popular songs of Jeet Gannguli

Other artists of Pop rock