Jaane Do
जाने भी दो, रोख ना, मुझे यहाँ
जा रहा हूँ में, चल वहाँ, मेरे यार
मुझे जाने दो वहाँ
मुझे साथी रहने दो
क्या करे वहाँ, छोड़ के यह दुनिया
दुनिया
क्या करूँ यहाँ, बिन तेरे, मेरे पास कोई ना
मुझे जाने दो वहाँ
मुझे साथी रहने दो
चलन गर मेरी रज़ा (जाने दो वहाँ)
मुझे बाघी रहने दो (जाने दो वहाँ)
थोड़ा दिल ये धड़के (धड़के)
थोड़ा थोड़ा भड़के (भड़के)
फिर भी दिल में है खुशी ई ई ई
रिहा कर के यह मन
फिदा कर के यह तन
ज़िंदगी मिल गयी ई ई ई
मुझे रहने दो यहाँ (जाने दो वहाँ)
मेरे साथी आ मिलो (जाने दो वहाँ)
चलन यह मेरी रज़ा (?)
यहाँ बाघी रहने दो ओ