Kaash Tu Mila Hota

Arafat Mahmood

कल जो ना तुझसे मिला मैं होता
आज ना बिछड़ने की बात ये होती
हो हो हो हो हो हो हो
कल जो ना तुझसे मिला मैं होता
आज ना बिछड़ने की बात ये होती
ना तो तुझे खोने का खौफ़ ही होता
ना ही तुझे पाने की आस ही होती
काश पहले तू मिला होता
थोड़ा सा बुरा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफ़ा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफ़ा होके

कभी मैंने चाहा तुझे खुद से ज़्यादा
मेरे बाद इसकी गवाह तुम ही हो
जुदा होके तुझसे, मिला ना मैं खुद से
मुझे ढूँढने का पता तुम ही हो
मैं तो कर लूँ सबर, माने दिल ना मगर
काश पहले से पता होता
जाओगे ख़फा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफ़ा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफ़ा होके

तुम्हे पूछती है मेरे पास आके
मेरी सारी राहें मुझे तनहा पाके
बस इक बार आजा, इन्हें सच बता जा
मैं थक सा गया हूँ, इन्हें सब बता के
होके हो ना यक़ीं, साथ अब हम नही
काश पहले ना मिला होता
मुझे तू मेरा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफ़ा होके
जा हमसे जुदा होके
जी ले तू बेवफ़ा होके

Trivia about the song Kaash Tu Mila Hota by Jubin Nautiyal

Who composed the song “Kaash Tu Mila Hota” by Jubin Nautiyal?
The song “Kaash Tu Mila Hota” by Jubin Nautiyal was composed by Arafat Mahmood.

Most popular songs of Jubin Nautiyal

Other artists of Pop rock