Main Balak Tu Mata

Manoj Muntashir

तू क्या जो ये पीड़ा का पर्वत
रस्ता रोके खड़ा है
तेरी ममता जिसका बल वो
कब दुनिया से डरा है
हिम्मत मैं क्यूँ हारू मईया
हिम्मत मैं क्यूँ हारू मईया
सर पे हाथ तेरा है
तेरी लगन में मगन मैं नाचूँ
गाऊं तेरा जगराता
मैं बालक तू माता शेरावालिए
है अटूट यह नाता शेरावालिए
हो ओ
मैं बालक तू माता शेरावालिये
है अटूट यह नाता शेरावालिये
शेरा वालिए माँ पहाड़ा वालिए माँ
जोता वालिए माँ मेहरा वालिए माँ
मैं बालक तू माता शेरा वालिए
है अटूट यह नाता शेरा वालिए

बिन बाती बिन दिया तू कैसे
काटे घोर अँधेरा
बिन सूरज तू कैसे करदे
अंतर्मन में सवेरा
बिन धागों के कैसे जुड़ा है
बिन धागों के कैसे जुड़ा है
बंधन तेरा मेरा
तू समझे या मैं समझू
कोई और समझ नहीं पाता
मैं बालक तू माता शेरावालिये
है अटूट यह नाता शेरावालिये हो हो
मैं बालक तू माता शेरावालिये
है अटूट यह नाता शेरावालिये
शेरा वालिए माँ ज्योता वालीये माँ
पहाडा वालिए माँ मेहरा वालिए माँ
मैं बालक तू माता शेरावालिये
है अटूट यह नाता शेरावालिये

Trivia about the song Main Balak Tu Mata by Jubin Nautiyal

Who composed the song “Main Balak Tu Mata” by Jubin Nautiyal?
The song “Main Balak Tu Mata” by Jubin Nautiyal was composed by Manoj Muntashir.

Most popular songs of Jubin Nautiyal

Other artists of Pop rock