Meri Tum Ho [Unplugged]

Sandeep Shrivastava, Shloke Lal

आधा तेरा आधा मेरा
इक दिल बना
मेरी तुम हो
गम हो गए सोचा की ये
ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
आधा तेरा आधा मेरा
इक दिल बना
मेरी तुम हो
गम हो गए सोचा की ये
ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिसे ना थी
वो आसरा है बनी
मंजिल जो मेरी ना थी
वो जुस्तजू हो चली
किस्सा था क्या
क्या हो गया
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
मेरी तुम हो

तुम हो
तुम हो

कोई नगमा सा गूंजे फिज़ा में
जैसे गूंजे खिले हो खिज़ा में हु
हुई जैसे पूरी कोई तरह आरजू
चलो चलके तो देखें दो पल
कहे आज हंसी अपना कल
कभी हुआ नहीं हुआ नहीं प्यार यूँ
पुल सा कोई बंधने लगा
रिश्ता हुआ
मेरी तुम हो
दिल से मेरी दिल तक तेरे
रास्ता हुआ
मेरी तुम हो
उम्मींद जिसे ना थी
वो आसरा है बनी
मंजिल जो मेरी ना थी
वो जुस्तजू हो चली
किस्सा था क्या
क्या हो गया
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
मेरी तुम हो
जो मिले आधा जो था पूरा हुआ
मेरी तुम हो
गम हो गए सोचा की ये
ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिसे ना थी
वो आसरा है बनी
मंजिल जो मेरी ना थी
वो जुस्तजू हो चली
किस्सा था क्या
क्या हो गया
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
मेरी तुम हो

Trivia about the song Meri Tum Ho [Unplugged] by Jubin Nautiyal

Who composed the song “Meri Tum Ho [Unplugged]” by Jubin Nautiyal?
The song “Meri Tum Ho [Unplugged]” by Jubin Nautiyal was composed by Sandeep Shrivastava, Shloke Lal.

Most popular songs of Jubin Nautiyal

Other artists of Pop rock