O Aasman Wale

Manoj Muntashir

राँझों से उनकी हीरें
बिछड़ेंगी कितनी बार
ए काश अब किसी को
हो ना किसी से प्यार

दुनिया बनाने वाले
तूने ये क्या किया
जो दिल दिया था तूने
तो फिर दर्द क्यूँ दिया
आंसू की तरहा एक दिन
आंसू की तरहा एक दिन
तू आँखों से गुज़र के देख
ओ आसमान वाले
ज़मीन पर उतर के देख
ओ आसमान वाले
ज़मीन पर उतर के देख
होती है क्या जुदाई
ये तू भी बिछड़ के देख
ओ आसमान वाले
ज़मीन पर उतर के देख
ओ आसमान वाले
ज़मीन पर उतर के देख

तेरे मेरे दरमियान है
ओह खुदाया फरक कितना
तुझे क्या पता की यादें
देती हैं दर्द कितना
सीने पे कब तड़प के
रखा है हाथ तूने
मेरी तरहा कब गुज़ारी
रो रो के रात तूने
मेरे दिल के जैसे एक दिन
मेरे दिल के जैसे एक दिन
टुकड़ों में बिखर के देख
ओ आसमान वाले
ज़मीन पर उतर के देख
ओ आसमान वाले
ज़मीन पर उतर के देख

टूटे कितने तारे
छूटे कितने लोग
कितनो को लेके डूबा
ये इश्क़ वाला रोग
कितने ही साये तूने
जिस्मों से किये दूर
कितने दिलों के शीशे
तूने किये है चूर
रो देंगी तेरी आँखें
रो देंगी तेरी आँखें
गिनती तो करके देख
ओ आसमान वाले
ज़मीन पर उतर के देख
ओ आसमान वाले
ज़मीन पर उतर के देख
होती है क्या जुदाई
ये तू भी बिछड़ के देख
ओ आसमान वाले
ज़मीन पर उतर के देख
ओ आसमान वाले
ज़मीन पर उतर के देख
ओ आसमान वाले
ज़मीन पर उतर के देख

Trivia about the song O Aasman Wale by Jubin Nautiyal

Who composed the song “O Aasman Wale” by Jubin Nautiyal?
The song “O Aasman Wale” by Jubin Nautiyal was composed by Manoj Muntashir.

Most popular songs of Jubin Nautiyal

Other artists of Pop rock