Phir Mulaaqat

Kunaal Vermaa

आ आ आ आ आ आ आ आ
तो क्या हुआ जुदा हुए
मगर है खुशी मिले तो थे
तो क्या हुआ मुड़े रास्ते
कुछ दूर संग चले तो थे
दोबारा मिलेंगे किसी मोड़ पे
जो बाकी है वो बात होगी कभी
चलो आज चलते हैं हम
फिर मुलाकात होगी कभी
फिर मुलाकात होगी कभी
जुदा हो रहे हैं कदम
फिर मुलाकात होगी कभी

दुखाऊ मैं दिल जाते जाते तेरा
मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं
छुपा लूंगा मैं हंस के आंसू मेरे
ये तेरी खुशी से तो ज्यादा नहीं
जो बिछड़े नहीं तो फिर क्या मज़ा
जरूरी है रेहनी भी थोड़ी कमी
नहीं होगा कुछ भी खत्म
फिर मुलाकात होगी कभी
फिर मुलाकात होगी कभी
जुदा हो रहे हैं कदम
फिर मुलाकात होगी

आ आ आ आ आ आ आ आ
सितारों की इस भीड़ को गौर से
इक आखिरी बार फिर देख लो
ये जो दो अलग से हैं बैठे हुवे
ये तुम हो ये मैं हूँ येही मान लो
ये दिन में नहीं नजर आएंगे
मगर कल को जब रात होगी कभी
जो ये रौशनी होगी कम
फिर मुलाकात होगी कभी
फिर मुलाकात होगी कभी
जुदा हो रहे हैं कदम
फिर मुलाकात होगी कभी
ह्म्म्म्म ह्म्म्म्म ह्म्म्म्म ह्म्म्म्म

Trivia about the song Phir Mulaaqat by Jubin Nautiyal

When was the song “Phir Mulaaqat” released by Jubin Nautiyal?
The song Phir Mulaaqat was released in 2020, on the album “Hits of Jubin Nautiyal”.
Who composed the song “Phir Mulaaqat” by Jubin Nautiyal?
The song “Phir Mulaaqat” by Jubin Nautiyal was composed by Kunaal Vermaa.

Most popular songs of Jubin Nautiyal

Other artists of Pop rock