Tinka

Manan Bhardwaj

गलियां नाराज़ है सड़के उदास है
किस किस को बांटू मैं ख़ुशी
छोटी सी आस है खुद से अरदास है
आये ना आँखों में नमी

लाऊंगा खुदा से मैं
छीन के वो सारे पल
जो थे मेरे और बस मेरे
मेरे बस में थे जो
लाने दे लाने दे लाने दे

तिनका है दिल का तिनका
जोड़ना है दिल का तिनका
तब जाके आएगा सुकून

तिनका है दिल का तिनका
जोड़ना है दिल का तिनका
तब जाके आएगा सुकून

हमम अपना लम्बा सफर
तय करना मुझको है
रस्ते भी धुंधले है यहाँ
इनपे चलूँगा क्या तय करूँगा
आगे का अपना रास्ता

पाउँगा खुदा से मैं
वो सुकून के सारे पल
जो थे मेरे और बस मेरे
मेरे बस में थे जो
लाने दे लाने दे लाने दे

तिनका है दिल का तिनका
जोड़ना है दिल का तिनका
तब जाके आएगा सुकून

तिनका है दिल का तिनका
जोड़ना है दिल का तिनका
तब जाके आएगा सुकून

Trivia about the song Tinka by Jubin Nautiyal

Who composed the song “Tinka” by Jubin Nautiyal?
The song “Tinka” by Jubin Nautiyal was composed by Manan Bhardwaj.

Most popular songs of Jubin Nautiyal

Other artists of Pop rock