Tu Saamne Aaye

Rocky khanna

जो मिल के बिछड़ते
बिछड़ के वो मिलते क्यूँ
सांसें थम जायें
जो तू सामने आये
मैं देखूं जिधर भी
देखूं मैं तुझी को क्यूँ
खुशबू सी क्यूँ आये
जो तू सामने आये
क्यूँ तू मुझमें क्यूँ
है बस्ता यूं तू बता दे
और क्यूँ तेरी रूह
है रूबरू मुझसे तू बता दे
ये नैनो के नाते
मिलकर बन जाते क्यूँ
जो नूर चुराये
जो तू सामने आये
तू सामने आये
तू सामने आये

जो तू सामने आती हैं
बस जाती हैं क्यूँ मेरी नज़रों में
थोड़ा तड़पाती हैं
और थोड़ा सताती रातों में
जो तू सामने आती हैं
बहलाती बहलाती पाओं से
जो तू सामने आती हैं
रुक जाती हैं सांसें
क्यूँ तू मुझमें क्यूँ
है बस्ता यूं तू बता दे
और क्यूँ मेरी रूह
है रूबरू तुझसे तू बता दे
मुस्कान ये तेरी
आतिश बन जाये क्यूँ
और आग लगाये
जो तू सामने आये
तू सामने आये
तू सामने आये

जो मिल के बिछड़ते
बिछड़ के वो मिलते क्यूँ
सांसें थम जायें
जो तू सामने आये
मैं देखूं जिधर भी
देखूं मैं तुझी को क्यूँ
खुशबू सी क्यूँ आये
जो तू सामने आये
क्यूँ तू मुझमें क्यूँ
है बस्ता यूं तू बता दे
और क्यूँ तेरी रूह
है रूबरू मुझसे तू बता दे
ये साथ हमारा
किसको समजाये क्यूँ
दिल दिल बन जाये
जो तू सामने आये
तू सामने आये
तू सामने आये.

Trivia about the song Tu Saamne Aaye by Jubin Nautiyal

Who composed the song “Tu Saamne Aaye” by Jubin Nautiyal?
The song “Tu Saamne Aaye” by Jubin Nautiyal was composed by Rocky khanna.

Most popular songs of Jubin Nautiyal

Other artists of Pop rock