Kaari Kaari

SHANTANU MOITRA, TANVEER GHAZI

तू खुद की खोज मे निकल तू किस लिए तू हताश है
तू चल तेरी ज़िंदगी समय के लिए तलाश है
समय के लिए तलाश है

कारी कारी रैना सारी सो अंधेरे क्यूँ लाई
क्यूँ लाई
क्यूँ लाई
रोशनी के पावन् में यह बेड़िया सी क्यूँ आई
क्यूँ आई
क्यूँ आई
उजियारे कैसे अंगारे जैसे
छावन छली धूप मैली
क्यूँ है री
कारी कारी रैना सारी सो अंधेरे क्यूँ लाई
क्यूँ लाई
क्यूँ लाई
रोशनी के पावन् में यह बेड़िया सी क्यूँ आई
क्यूँ आई
क्यूँ आई

तितलियों के पंखों पर रख दिए गये पत्थेर
आए खुदा तू घूम है कहाँ रेशमी लिबासो के
चीरते है कुछ खंजर
ए खुदा तू घूम है कान
क्या रीत चल पड़ी है
क्या आग जल पड़ी है
क्या चीज है सूरमाई धुआँ
क्या रीत चल पड़ी है
क्या आग जल पड़ी है
क्या चीज है सूरमाई धुआँ
कारी कारी रैना सारी सो अंधेरे क्यूँ लाई
क्यूँ लाई
क्यूँ लाई
रोशनी के पावन् में यह बेड़ियाँ सी क्यूँ आई
क्यूँ आई
क्यूँ आई

पंखड़ी की बेटी है
कंकरों पे लेती है
बारिशें हैं तेज़ाब की
ना ये उठ के चलती है
ना चीता में जलती है
लाश है ये किस ख्वाब की
रातों में पल रही हैं
सड़कों पे चल रही हैं
क्यू बाल खोलें दहशतें यहाँ
रातों में पल रही हैं
सड़कों पे चल रही हैं
क्यू बाल खोलें दहशतें यहाँ
कारी कारी रैना सारी सो अंधेरे क्यूँ लाई
क्यूँ लाई
क्यूँ लाई
रोशनी के पावन् में यह बेड़िया सी क्यूँ आई
क्यूँ आई
क्यूँ आई

तू खुद की खोज मे निकल तू किस लिए तू हताश है
तू चल तेरी ज़िंदगी समय के लिए तलाश है
समय के लिए तलाश है

Trivia about the song Kaari Kaari by Kailash Kher

Who composed the song “Kaari Kaari” by Kailash Kher?
The song “Kaari Kaari” by Kailash Kher was composed by SHANTANU MOITRA, TANVEER GHAZI.

Most popular songs of Kailash Kher

Other artists of Pop rock