Bholenath A Love Story [Acoustic Version]

Kaka WRLD

मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की
मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की

किसे राजा ते ब्याह कार्वाले
मेरी गेल में रह पछतावेगी
तेरी काया पड़ जा काली रे
तने याद महल की आवेगी
मेरा कंबल तक का ब्योनट नही
जाड़े मैं ठर ठर कामबेगी
मैं आँख तीसरी आला सू
मेरे छ्छो ने क्यूकर संभेगी
हथ छ्चोड़ दे ने गोरी
मेरी रण न गेलया की
मैं ज़िंदगी ना दे सकता
तनने राजा छैला की

मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की
मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की

तेरे हाथ में छाले पड़जाएंगे
जड़ भंग मेरी तू घोटेगी
मेरे प्यार के रस में खोके
तू सब हस्दे हस्दे ओतेगी
मेरे भाग में लिखा कालकूट का
ज़हेर पड़ेगा पीना रे
तू देख देख के रोवेगी
यो जीना भी के जीना रे
परिवार नही मेरा
यारी भूत आर बेला की
क्यूँ छोड़ के आवे सुख छ्होरी
तू रानी मैना की

मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की
मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की

गले नाग रहवे निर्भाग रहवे
मेरे चौतारफे के आग रहवे
मेरा गुरु अंगीरा ऋषि होया
अलबेल्ला तांडव राग रहवे
एक डमरू से एक लोटा से
और एक यो कुण्डी सोता से
तू प्रीत लगवे कड़े बता
मेरा भाग कसूता खोता से
मैं समझ सकु सारी
पीड़ा तेरे नैना की
क्यू भागी बने इस जीवन मैं
तू काली रैना की

मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की
मैं भोला परबत का रे तू रानी महला की
तेरी मेरी पार पड़े ना बेशक लिखी पहला की

Other artists of Asiatic music