Dekho Dekho Jese Mere Irade

Hiten Kumar, Kaushal Shekhawat

हां आ हां आ हां आ
देखो-देखो, कैसी बातें यहाँ की, हैं साथ पर हैं साथ ना भी
क्या इतनी आसान हैं
देखो-देखो, जैसे मेरे इरादे, वैसे कहाँ तेरे यहाँ थे
हाँ, कितनी नादान मैं

मेरे हुस्न के इलावा कभी दिल भी माँग लो ना
हाय, पल में मैं पिघल जाऊँ, हाँ
अब ऐसा ना करो कि दिल जुड़ ना पाए वापिस
तेरी बातों से बिख़र जाऊँ, हाँ

माना, ज़माना है दीवाना, इसीलिए तूने ना जाना
तेरे लिए मैं काफ़ी हूँ
देखो-देखो, ये ज़माने से थक कर, आते हो क्यूँ मासूम बन कर
तेरे लिए मैं क्या ही हूँ

हां आ हां आ

फ़िर आते क्यूँ यहाँ करने आँखों में हो बारिश
अब आए तो ठहर जाओ ना
और पूछो ना ज़रा मेरे दिन के बारे में भी
बस इतने में सँभल जाऊँ, हाँ

हाँ, एक दिन कभी कोई
जब भी पढ़े कहानी तेरी
लगता मुझे, मेरे नाम का
ज़िक्र कहीं भी होगा नहीं, आ आ
हाँ, मैं यहीं
मेरी ये आँखो में, आँखों में तो देखो
देखो, ये दिल का हाल क्या, होंठों से होता ना बयाँ
मेरी ये आँखो में, आँखों में तो देखो
कैसा नसीब है मेरा, मिलके भी ना मुझे मिला
मेरी ये आँखो में, आँखों में तो देखो
तेरी अधूरी सी वफ़ा, माँगूँ, मैं माँगूँ और ना
मेरी ये आँखो में, आँखों में तो देखो

Trivia about the song Dekho Dekho Jese Mere Irade by Kaushal Shekhawat

Who composed the song “Dekho Dekho Jese Mere Irade” by Kaushal Shekhawat?
The song “Dekho Dekho Jese Mere Irade” by Kaushal Shekhawat was composed by Hiten Kumar, Kaushal Shekhawat.

Most popular songs of Kaushal Shekhawat

Other artists of Indian music