Zehnaseeb

KillerKtherapper

[verse 1]

तू मेरा अज़ीज़ है तू मेरा नसीब है
कल मेरी हार तो फिर आज तू ही जीत है
तू तो बड़ी neat है तू chorus repeat है
गाता रागा गाता जाऊँ तू तो सूफी गीत है

तू हसने में वल्लाह तू रोने में वल्लाह
जब हाथ थाम लूँ तेरा तो दिल में मचे हल्ला
मैं कल्ला ही प्यार का आलाप बेशुमार गाउँ
हाँ कहे आज तो ये पैगाम उस तक पहुंचाऊँ

कम होते ना कितने अल्फ़ाज़ दबे
जो हर वक्त बस तेरी ही बात करे
सुने मेरे कान बड़े ध्यान से आज
तेरी मीठी आवाज का मन में निशान

कितनी कव्वाली अब कितनी ही गज़्ले
गाउँ सुनाऊँ खाऊँ कितनी ही कस्मे
हर नस में अब तेरा ही वास सा पाकर
हस्ता हसाऊँ Jhonny का Walker

[Chorus]

तू मेरे करीब
तू मेरा नसीब
ज़हनसीब

[verse 2]

सांस-सांस में अब तेरी ही बात है
प्यार में डूबना तो आम सी बात है
लेकिन तेरे लिए मेरी आदतें खराब है
तुझे पाने कि मुझमे अलग सी चाह है

ध्यान से तू सुन मेरी बातों में प्यार है
माना तेरे दिल में किसी और का फरमान है
बुरा ना कहो मैंने किया सच्चा प्यार है
पर जाने क्यों तू मुझसे बैठी नाराज है?

बातों को मैंने तेरी यादों में पिरोई है
थर-थर कांपती वो रूह मेरी रोई है
यादें है खत्म और साँसे मेरी सोई है
शायद तेरी ज़िंदगी में आया और कोई है

सपनों में मुझसे तू रोज है मिलती
फिर गले से लगके हम दोनों है रोते
जाने क्यों ऐसी बात हुई?
शायद से मेरा ये जनम बेकार है

[Chorus]

तू मेरे करीब
तू मेरा नसीब
ज़हनसीब

Trivia about the song Zehnaseeb by KillerKtherapper

When was the song “Zehnaseeb” released by KillerKtherapper?
The song Zehnaseeb was released in 2021, on the album “Zohra-Jabeen”.

Most popular songs of KillerKtherapper

Other artists of