ERA

King

मैंने लोगों के भी बिच खड़ी देखी तनहाई
जितनी कमाई उतनी ही वाह वाही
मेरे पास कोई degree नि दिल जीतने की
दिल से ही गई और करदी चढाई

मैं कल्ला भूखा बैठा रहा कई दिना तक
वैरी खुश होय सोच चल गया लक्की
मैंने जान के ये सारे मुंह मार्ने को छोडे
क्यूकी कुत्तो के हिस्से का शेर खाता नहीं हक

Group बना के साले करदे बुराई
कदे गैंग असली ना आके चक्कर ले
दो चार दिन दी एह temporary hype
एहनु काका सांभ के तू रख ले

दौर आया मेरा के बंदे फुक गए
कभी फिर मेरे सामने नी टकरे
वो क्या ही सच से निभाने यारियां
हो जिन्हे खुद के ईमान से ही खतरे

दौर आया मेरा के बंदे फुक गए
कभी फिर मेरे सामने नी टकरे
वो क्या ही सच से निभाने यारियां
हो जिन्हे खुद के ईमान से ही खतरे

प्यार जुआ है पूरी नाइंसाफी
छिन्न लिया नेकी जिसने बंट दिया पापी

मैं बंट आया सब फिर क्या ही चालकी
जिंदगी जो मेरी कभी किसी ने न झाँकी
दूर से ही खड़े मुझे देख रहे हैं
ये छू नहीं सकेंगे इतनी दूरियां बना दी

मैं कल्ला दुखी बैठा रेहा कई दिना तक
वैरी खुश होए सोचे राजा गया थक
मैने जाने ये सारे मौका मरने को छोडे
ताकी पता चले थाली में था छेद कहां तक

वक़्त बना कोई बन्दा नई बड़ी
एडन कोट तान दुनिया ही बोल्दी
Mind ना करी मेरे हाथ च मशूक काका
छतियां पुछ के नी खोली

दौर आया मेरा के बंदे फुक गए
कभी फिर मेरे सामने नी टकरे
वो क्या ही सच से निभाने यारियां
हो जिन्हे खुद के ईमान से ही खतरे

दौर आया मेरा के बंदे फुक गए
कभी फिर मेरे सामने नी टकरे
वो क्या ही सच से निभाने यारियां
हो जिन्हे खुद के ईमान से ही खतरे

प्यार तू मांगे दे वफ़ा जानेमन
मेरा ध्यान बातों में न रखा जानेमन
हुस्न की गलियाँ में फिरता मैं रोज़
मुझे तेरी भी सहेलियों ने तखा जानेमन

इलज़ाम मेरा मैं ना तेरा हुआ
ये भी घाव मेरा तूने छेड़ा हुआ
रिश्तों से ज्यादा सच्चा पैसा मुझे लगता है
तेरा हुआ ना कभी मेरा हुआ

खेल ये मेरे सामने कैसे कर जाति हो
एक दिल को सब में बंट के
कैसे रह पाती हो

हो तेरे यार बथेरे मेरी बस एक माई
जेब देख के प्यार नी करदी
नाम और शौहरत और मोटी है कामयाबी
तीनो राजा की बाहो में मरती

दौर आया मेरा के बंदे फुक गए
कभी फिर मेरे सामने नी टकरे
वो क्या ही सच से निभाने यारियां
हो जिन्हे खुद के ईमान से ही खतरे

दौर आया मेरा के बंदे फुक गए
कभी फिर मेरे सामने नी तकरे
वो क्या ही सच से निभाने यारियां
हो जिन्हे खुद के ईमान से ही खतरे

You Already Know What It Is
Its Kings Clan Baby
Hey Nobody Gets Trouble Right Now
King Is In The Building

Trivia about the song ERA by King

On which albums was the song “ERA” released by King?
King released the song on the albums “The Gorilla Bounce” in 2021 and “ERA” in 2021.

Most popular songs of King

Other artists of Contemporary R&B