Laapata

King

हमने किए ऐसे सवाल
जिनका मिला ना जवाब उनसे
टूट गया मेरा जहाँ
जिसको धागे से बनाया बुनके
अजनबी हुए वो जो कभी थे अपने
आया ना फिर कभी मूडके वो
हम रिश्ते क्या ही रखते
नादानी ना समझी उनकी
या कुछ भी कह लो
हमको बिन कहे अलविदा
वो हुए लापता
अब ढूँढे कहाँ उनके निशान
हां वो हुए लापता
ना दूरी कटे है दरमियाँ
हां वो हुए
अब हर एक राही में
मैं तेरा ही अक्स है
तेरा रूठके चले जाना
क्यूँ बड़ा बेवक़्त है
तेरा चेहरा निगाहों में
कुछ ऐसे रखके चला हूँ
मुख़्तसर ना भी हो मंज़िल
मैं तेरा बनके रहा हूँ
तुम कहीं दूर चले गये हो
यह क्यूँ हुआ है
मुझको चूर कर चुके हो
ये सब क्या है
वो हुए लापता
अब ढूँढे कहाँ उनके निशान
हां वो हुए लापता
ना दूरी कटे है दरमियाँ
हां वो हुए
अजनबी हुए वो जो कभी थे अपने
आया ना फिर कभी मूडके वो
हम रिश्ते क्या ही रखते
नादानी ना समझी उनकी
या कुछ भी कह लो
हमको बिन कहे अलविदा
वो हुए लापता
वो हुए लापता

Most popular songs of King

Other artists of Contemporary R&B