Saagar Jaisi Aankhonwali

JAVED AKHTAR, R. D. BURMAN, A, N, R D Burman

हो चेहरा है या चाँद खिला है
ज़ुल्फ़ घनेरी शाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
यह तो बता तेरा नाम है क्या

चेहरा है या चाँद खिला है
ज़ुल्फ़ घनेरी शाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
यह तो बता तेरा नाम है क्या

अरे तू क्या जाने तेरी ख़ातिर
कितना है बेताब यह दिल
तू क्या जाने देख रहा है
कैसे कैसे ख़्वाब यह दिल

दिल कहता है तू है यहाँ तो
जाता लम्हा थम जाए
वक़्त का दरिया बहते बहते
इस मंज़र में जम जाए
तूने दीवाने दिल को बनाया
इस दिल पर इलज़ाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
यह तो बता तेरा नाम है क्या

हो आज मैं तुझसे दूर सही और
तू मुझसे अनजान सही
तेरा साथ नहीं पाऊँ तो
ख़ैर तेरा अरमान सही

ल ला ला ला ला ल ला ला ला ला

हो यह अरमान हैं शोर नहीं हो
ख़ामोशी के मेले हों
इस दुनिया में कोई नहीं हो
हम दोनो ही अकेले हों
तेरे सपने देख रहा हूँ
और मेरा अब काम क्या है
सागर जैसी आँखों वाली
यह तो बता तेरा नाम है क्या
चेहरा है या चाँद खिला है
ज़ुल्फ़ घनेरी शाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
यह तो बता तेरा नाम है क्या

Trivia about the song Saagar Jaisi Aankhonwali by Kishore Kumar

On which albums was the song “Saagar Jaisi Aankhonwali” released by Kishore Kumar?
Kishore Kumar released the song on the albums “Magical Voice of Kishore Kumar ” in 2023 and “Kishore Kumar’s Timeless Treasures” in 2023.
Who composed the song “Saagar Jaisi Aankhonwali” by Kishore Kumar?
The song “Saagar Jaisi Aankhonwali” by Kishore Kumar was composed by JAVED AKHTAR, R. D. BURMAN, A, N, R D Burman.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score