Mera Jeevan Kuchh Kaam Na Aaya

Sapan Jagmohan, M G Hashmat

मेरा जीवन
मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
जैसे सूखे पेड़ की छाया

ओ ओ, अपनों के होते हुए
तन में बसीं तन्हाई
हो ओ ओ, आंसू बना के ख़ुशी
आँखों से मैंने बरसाई
हो ओ ओ, खुशियों को रोते रोते
दुनिया में अब तो मेरा जी घबराया
मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
जैसे सूखे पेड़ की छाया

हो ओ, बरस गए रे सावन
दरिया भी जोश में आये
हो ओ ओ, फूल भी खिलने लगे
कलियों के मन मुस्काए
हो ओ ओ, सूनी रही एक डाली
उस पे तो कोई अब तक फूल ना आया
मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
जैसे सूखे पेड़ की छाया

हो ओ, जीने को जीना चाहें
मांगूं तो मौत ना आये
हो ओ ओ,साँसों के चलने को तो
जीवन कहा नहीं जाए
हो ओ ओ, दर्द बसा के दिल में
मेरा नसीब मुझको कहाँ पे लाया
मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
जैसे सूखे पेड़ की छाया

Trivia about the song Mera Jeevan Kuchh Kaam Na Aaya by Kishore Kumar

When was the song “Mera Jeevan Kuchh Kaam Na Aaya” released by Kishore Kumar?
The song Mera Jeevan Kuchh Kaam Na Aaya was released in 1976, on the album “Mera Jeevan Kuchh Kaam Na Aaya”.
Who composed the song “Mera Jeevan Kuchh Kaam Na Aaya” by Kishore Kumar?
The song “Mera Jeevan Kuchh Kaam Na Aaya” by Kishore Kumar was composed by Sapan Jagmohan, M G Hashmat.

Most popular songs of Kishore Kumar

Other artists of Film score