Khuda Jaane

ANVITA DUTT GUPTAN, VISHAL SHEKHAR

हा आ आ
रा रा री रे रा रा री रे (हा आ आ )
रा रा री रे रा रा री रे (हा आ आ )
सजदे में यूँ ही झुकता हूँ
तुमपे ही आ के रुकता हूँ
क्या ये सबको होता है
हमको क्या लेना है सबसे
तुमसे ही सब बातें अब से
बन गए हो तुम मेरी दुआ
सजदे में यूँ ही झुकता हूँ
तुमपे ही आ के रुकता हूँ
क्या ये सबको होता है
हमको क्या लेना है सबसे
तुमसे ही सब बातें अब से
बन गए हो तुम मेरी दुआ
खुदा जाने के मैं फ़िदा हूँ
खुदा जाने मैं मिट गया
खुदा जाने ये क्यूँ हुआ है(क्यूँ हुआ है)
के बन गए हो तुम मेरे खुदा

हो ओ हो ओ हो ओ हो ओ
तू कहे तो तेरे ही कदम के मैं निशानों पे
चलूँ रुकूँ इशारे पे हे हे हे
तू कहे तो ख्वाबों का बना के मैं बहाना सा
मिला करूँ सिरहाने पे
हो तुम से दिल की बातें सीखी
तुम से ही ये राहें सीखी
तुमपे मर के मैं तो जी गया
खुदा जाने के मैं फ़िदा हूँ (आ आ आ आ)
खुदा जाने मैं मिट गया
खुदा जाने ये क्यूँ हुआ है (क्यूँ हुआ है)
के बन गए हो तुम मेरे खुदा

रा रा री रे रा रा री रे

दिल कहे के आज तो छुपा लो तुम पनाहों में
के डर है तुमको खो दूंगा हे हे हे
दिल कहे संभल ज़रा ख़ुशी को ना नज़र लगा
के डर है मैं तो रो दूंगा
ओ करती हूँ सौ वादे तुमसे
बांधे दिल के धागे तुमसे
ये तुम्हें न जाने क्या हुआ
खुदा जाने के मैं फ़िदा हूँ (आ आ आ आ)
खुदा जाने मैं मिट गया
खुदा जाने ये क्यूँ हुआ है (क्यूँ हुआ है)
के बन गए हो तुम मेरे खुदा
सजदे में यूँ ही झुकता हूँ
तुमपे ही आ के रुकता हूँ
क्या ये सबको होता है
हमको क्या लेना है सबसे
तुमसे ही सब बातें अब से
बन गए हो तुम मेरी दुआ (हे हे हे हे)
खुदा जाने के मैं फ़िदा हूँ (हे हे हे हे)
खुदा जाने मैं मिट गया
खुदा जाने ये क्यूँ हुआ है
के बन गए हो तुम मेरे खुदा
के बन गए हो तुम मेरे खुदा
रा रा री रे रा रा री रे आ आ आ आ

Trivia about the song Khuda Jaane by K.K.

Who composed the song “Khuda Jaane” by K.K.?
The song “Khuda Jaane” by K.K. was composed by ANVITA DUTT GUPTAN, VISHAL SHEKHAR.

Most popular songs of K.K.

Other artists of World music