Saiyan Satrangi
मेरे रोम-रोम यारा, बोले है एक तारा
जब जोगी, जोगी, जोगी, जोगी गाए रे
मेरा अंग-संग सारा तेरे सदके उतारा
जब जोगी, जोगी, जोगी, जोगी गाए रे
तेरा नूर आसमानों सा, तेरी बारिशें हैं खुशरंगी
मैं भीगी, भीगी, भीगी सारी तेरे रंगों में
मेरे साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ सतरंगी
मेरे साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ मनरंगी
मेरे साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ सतरंगी
मेरे साइयाँ, मेरे साइयाँ, मेरे साइयाँ मनरंगी
साइयाँ, साइयाँ
साइयाँ
साइयाँ, साइयाँ
तेरी धूनी मेरे मन यूँ रमी कि तू रमता कोई मलंग लागे
तेरे नैनों से ये नैना लड़े हैं तो मेरा मन मुझको पतंग लागे
मैं भूली दुनियादारी तुझे पाने को, ये कमली तेरी जोगन लागे
तेरा नूर आसमानों सा, तेरी बारिशें हैं खुशरंगी
मैं भीगी, भीगी, भीगी सारी तेरे रंगों में
मेरे साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ सतरंगी
मेरे साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ मनरंगी
मेरे साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ सतरंगी
मेरे साइयाँ, मेरे साइयाँ, मेरे साइयाँ मनरंगी
ओ, साइयाँ
सतरंगी, साइयाँ
सज-धज मेरे रंग-ढंग देखूँ कि मिलन का जब मौसम लागे
लाज लगे जब दर्पन देखूँ, १६ सिंगार मोहे कम लागे
मैं जाऊँ वारी-वारी मेरे साजन पे, कैसे ना लुटा दूँ जीवन लागे
तेरा नूर आसमानों सा, तेरी बारिशें हैं खुशरंगी
मैं भीगी, भीगी, भीगी सारी तेरे रंगों में
मेरे साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ सतरंगी
मेरे साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ मनरंगी
मेरे साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ सतरंगी(साइयाँ सतरंगी)
मेरे साइयाँ, मेरे साइयाँ, मेरे साइयाँ मनरंगी(साइयाँ मनरंगी)
ओ, मेरे साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ सतरंगी(आ आ)
मेरे साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ मनरंगी(आ आ)
मेरे साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ, साइयाँ सतरंगी(आ आ)
मेरे साइयाँ, मेरे साइयाँ, मेरे साइयाँ मनरंगी