Tu Jo Paas Mere

Krsna Solo

हम्म हम्म हम्म हम्म हा हा
आ आ आ आ आ

तेरे प्यार में हमको है धीरे-धीरे जलना
तू अब मेरी रंगत बन के हौले-हौले खिलना
तेरे प्यार में हमको है धीरे-धीरे जलना
तू अब मेरी रंगत बन के हौले-हौले खिलना
जब से मिली हैं राहें, तू ही है साँसों में
एक नज़र में हम तो डूबे तेरी आँखों में
तू जो पास मेरे, है तू जो पास मेरे
तुमसे दिल लगा के हम जान से ही मरे
तू जो पास मेरे, है तू जो पास मेरे
दिन हो या हो रातें अब दिल में इश्क़ चढ़े
तेरे प्यार में हमको है धीरे-धीरे जलना
तू अब मेरी रंगत बन के हौले-हौले खिलना

हम्म हम्म हम्म हम्म

तेरी हर निशानी मेरे दिल की है अमानत
तू ही होती है हर पल यादों में
कैसे मैं बताऊँ के किस हाल में हम
तेरा नाम ले के जीयूँ लबों पे
जब से मिली हैं राहें, तू ही है साँसों में
एक नज़र में हम तो डूबे तेरी आँखों में
तू जो पास मेरे, है तू जो पास मेरे
तुमसे दिल लगा के हम जान से ही मरे
तू जो पास मेरे, है तू जो पास मेरे
दिन हो या हो रातें अब दिल में इश्क़ चढ़े
तेरे प्यार में हमको है धीरे-धीरे जलना
तू अब मेरी रंगत बन के हौले-हौले खिलना

आ आ आ आ आ

इश्क़ ये रूहानी मेरी खुशनसीबी
तुम ही से सारी उम्मीदें
अब है एक ही ख्वाहिश
मुझको ज़िंदगी से
एक-दूजे में दोनो यूँ जी लें

जब से मिली हैं राहें, तू ही है साँसों में
एक नज़र में हम तो डूबे तेरी आँखों में
तू जो पास मेरे, है तू जो पास मेरे
तुमसे दिल लगा के हम जान से ही मरे
तू जो पास मेरे, है तू जो पास मेरे
दिन हो या हो रातें अब दिल में इश्क़ चढ़े

तेरे प्यार में हमको है धीरे-धीरे जलना
तू अब मेरी रंगत बन के हौले-हौले खिलना

तेरे प्यार में हमको है धीरे-धीरे जलना
तू अब मेरी रंगत बन के हौले-हौले खिलना

Most popular songs of Krsna Solo

Other artists of Film score