Hum Hindustani
सारे विश्वा में संकट मांडरा रहा हैं
ऐसे वक़्त में
आज पूरा भातर यह कहना चाह रहा हैं
ना हारे थे ना हारे हैं
एक दुझे के सहारे हैं
हम हिन्दुस्तानी
आसमान के वो सितारे हैं
जो फिरसे ज़ाक माग्ाएँगे
फिरसे मुस्कुराएँगे
इश्स लम्हे को हराएँगे देखले ना
पल दो पल की ये
तो हैं परेसानी
ना हो तू उदास बँधेया
ये लम्हे बीट जाएँगे
हम फिरसे मुस्कुराएँगे
इश्स लम्हे को हारएएँगे देखले ना
ये लम्हे बीट जाएँगे
हम फिरसे मुस्कुराएँगे
इश्स लम्हे को हारएएँगे देखले ना
ये लम्हा जल्द गुज़ार जाएगा
दर्द बरा दिन दल जाएँगा
खुशियो का सवेरा आएगा
गलियो में रोनक लाएगा
घर में फिर बरकत लाएगा
ख़ुसीयो का सवेरा आएगा
फिर खुलके साँस लेगा हिन्दुस्तान
देखले ना
ये लम्हे बीट जाएँगे
हम फिरसे मुक्सुराएँगे
इश्स लम्हे को हराएँगे देखले ना
ये लम्हे बीट जाएँगे
हम फिरसे मुक्सुराएँगे
इश्स लम्हे को हराएँगे देखले ना
यह लम्हे बीट जाएँगे देखले ना
फ़ासले भी मिट जाएँगे
बिखरे दिल शिमात जाएँगे
पहले जैसे लम्हे आएँगे
हौसले भी घुंज उठेंगे
भांड धरवाजे खुल जाएँगे
पहले जैसे लम्हे आएँगे
फिर फूलसा खिल उठेंगा हिन्दुस्तान
देखले ना
ना हारे थे ना हारे हैं
एक दुझे के सहारे हैं
हम हिन्दुस्तानी
आसमान के वो सितारे हैं
जो फिरसे झक माग्ाएँगे
फिरसे मुस्कुराएँगे
इश्स लम्हे को हराएँगे देखले ना
पल दो पल की ये
तो हैं परेसांी
ना हो तू उदश बंदेया
यह लम्हे बीट जाएँगे
हम फिरसे मुक्सुराएँगे
इश्स लम्हे को हराएँगे देखले ना
यह लम्हे बीट जाएँगे
हम फिरसे मुक्सुराएँगे
इश्स लम्हे को हराएँगे देखले ना
यह लम्हे बीट जाएँगे
हम फिरसे मुस्कुराएँगे
इश्स लम्हे को हराएँगे
आज पूरा भारत यह कहना छा रहे हैं
देखले ना