Yeh Zameen Hai, Aasman hai

ये जवानी जवानी उस पे आई परेशानी
अपनी मत मारी, मत मारी, हर तरफ ना आमदनी
ये ज़मीन है, आसमान है और बीच में हैं हम
मारे मारे, हाय रे हाय रे, मारे मारे हाय रे हाय
ना जानू क्या मानू किस किस को पहचानू
ये भी जानू, वो भी जानू अब में ना किसी को मानू
ये ज़मीन है, आसमान है और बीच में हैं हम
मारे मारे, हाय रे हाय रे, मारे मारे हाय रे हाय
भटक रहे हें
की मंज़िल है कहीं
ढूँढ रहे हैं, एक नयी ज़िंदगी
सब को मिले, सब मिले, और हो ना कमी
ये बेकरारी, करारी, ये बेकारी
ये तन्हाई, है आई उस पे आई ये जुदाई
ये ज़मीन है, आसमान है और बीच में हैं हम
मारे मारे, हाय रे हाय रे, मारे मारे हाय रे हाय
किस से मिले हम
कोई अपना नहीं
हैं फरियादें, तो क्या करे कोई
अब सेह सेह कर गम पिए जाते हैं
ये ज़माना, ज़माना, ना पहचाना
अब क्या जताना, पछताना सब है भूल जाना
ये ज़मीन है, आसमान है और बीच में हैं हम
मारे मारे, हाय रे हाय रे, मारे मारे हाय रे हाय

Trivia about the song Yeh Zameen Hai, Aasman hai by Lucky Ali

When was the song “Yeh Zameen Hai, Aasman hai” released by Lucky Ali?
The song Yeh Zameen Hai, Aasman hai was released in 1996, on the album “Sunoh”.

Most popular songs of Lucky Ali

Other artists of Pop rock