Phir Wohi Shaam

LATE MADAN MOHAN, RAJINDER KRISHNAN, MADAN MOHAN

फिर वोही शाम, फिर वोही हम
फिर वोही दर्द पुराने, दर्द पुराने
फिर वोही शाम, फिर वोही हम
फिर वोही दर्द पुराने, दर्द पुराने
फिर वोही शाम

कौन आया और कौन गया, याद से क्या फ़ायदा
कौन आया और कौन गया, याद से क्या फ़ायदा
सुननेवाला कोई नही फरियाद से क्या फ़ायदा
भूल भी जाओ अफ़साने
भूल भी जाओ अफ़साने
फिर वोही शाम, फिर वोही हम
फिर वोही दर्द पुराने, दर्द पुराने
फिर वोही शाम

इक दीवाना चला गया तो सौ दीवाने आएँगे
इक दीवाना हन दीवाना हन दीवाना
इक दीवाना चला गया तो सौ दीवाने आएँगे
शम्मा में जब तक गर्मी है काई परवाने आएँगे
काई परवाने आएँगे
अपने दिल को बहला ले
अपने दिल को बहला ले
फिर वोही शाम, फिर वोही हम हाय
फिर वोही दर्द पुराने, दर्द पुराने
फिर वोही शाम

वो ना सही मैखाना सही, मेरे साथ यह जाम सही
वो ना सही आ हा वो ना सही ओ हो
वो ना सही मैखाना सही, मेरे साथ यह जाम सही
नाम से क्या लेना है तुझको आए दिल तू बदनाम सही
आए दिल तू बदनाम सही
फिर से उताले पैमाने
फिर से उताले पैमाने
फिर वोही शाम, फिर वोही हम
फिर वोही दर्द पुराने, दर्द पुराने
फिर वोही शाम, फिर वोही हम
फिर वोही दर्द पुराने, दर्द पुराने
फिर वोही दर्द पुराने एमेम एमेम एमेम ह्म ह्म ह्म

Other artists of Film score