Balma

Mayank Gera

हाँ जैसे जैसे कहूँगी मैं रे
करता जयियो तू
मेरे किसी भी बात पे
ना कभी ना कहियो तू
हाँ जैसे जैसे कहूँगी मैं रे
करता जयियो तू
मेरे किसी भी बात पे
ना कभी ना कहियो तू

मेरे आगे पीछे डोलियो
मुझे प्यार से जानू बोलियो
एक तेरी खातिर मैं सबसे
मुँह मोड़ लूँगी रे

जे म्हारो नखरे ना उठावेगा
बलमा छोड़ दूँगी रे
बलमा छोड़ दूँगी रे
हाँ हाँ छोड़ दूँगी रे
बलमा छोड़ दूँगी रे

सूट दिलाने पड़ेंगे सुन ले
हर महीने कई सारे
हाथ में कंगन पैर में पायल
लगते मुझको प्यारे
हो ज्यादा हीरो बनियो ना
टोका टाकी करियो ना
प्यार से करके बाते सुनले
चालाकी करियो ना
मैं घर के कामो का ना
ज्यादा लोड लूँगी रे
जे म्हारो नखरे ना उठावेगा
बलमा छोड़ दूँगी रे
बलमा छोड़ दूँगी रे
हाँ हाँ छोड़ दूँगी रे
बलमा छोड़ दूँगी रे

हुक्म तेरा मानूँगा
तेरी हाँ में हाँ मिलाऊँगा
चल झूठे
हाँ प्रॉमिस करता हूँ गोरी
तुझे फोरन टूर कराऊँगा
सच्ची
तेरी जुल्फों को भी सवारूँगा
तुझे प्यार से लाड लड़ाऊँगा
हो जायेगी गर ग़ुस्सा तू
मैं आकर तुझे मना लूँगा
हाँ डर लगता है बाय गॉड
दिल मेरा तोड़ के जईयो ना
ओ थारे नख़रे सब उठा लूँगा
हाय
मुझको छोड़ के जईयो ना
मुझको छोड़ के जईयो ना

बलमा छोड़ दूँगी रे
हाँ हाँ छोड़ दूँगी रे
तुझको छोड़ दूँगी रे
बलमा छोड़ दूँगी रे

मुझको छोड़ के जईयो ना
मुझको छोड़ के जईयो ना

Trivia about the song Balma by Mamta Sharma

Who composed the song “Balma” by Mamta Sharma?
The song “Balma” by Mamta Sharma was composed by Mayank Gera.

Most popular songs of Mamta Sharma

Other artists of Contemporary R&B