Hosh Mai Aa

MC STAN

Lyrics Translation

होश में आ ज़रा दुनिया तू देख
कितने भादीरी खायला ज़रा खुदकऊ तू देख
तू Pub G के ज़ोन मैं
तेरी भें लगेली फोन में टेको मालूम क्या कों में ?
इसलिए बोल रहा टेको होश में आ ज़रा दुनिया तू देख
कितने भादीरी खायला ज़रा खुदकऊ तू देख
तू Pub G के ज़ोन में तेरी भें लगेली फोन मई
टेको मालूम क्या कों मई?
पॅक
जिस तूने करा मेको डिस उस दिन से मर्डर की केस में में अंदर था
धारा पं सुनके ले 326 , तेरे जैसे बचकाने घुमरेले 36
मेरी कमर लेने वाला
चल बीच में फिर सम्मर में हुंमेर
फिर अनाम की कमार, i fuck her
I fuck her i fuck her
I fuck her i fuck her
Bitch go home मेरा एक होमे तेरे दो होमे
आयेज से पीछे से
उपर से , नीचे से
हर जगह से मैं वटो
नई वटो , नई blood मैं नही crip मैं
नही फ्लिप मैं , फुल चीप मैं
ऑग बोलेके ,1स्ट्रीट कॉपी चीत्कारे वो लोग चीप मैं
होश मैं आ
टेको डेरएले वो लोग वो लोग भीक मैं , लीक मई
होगआया था बीच में स्नितच में , ट्रिप मई
लिफ्ट मई, स्ट्रीट पे ,चीप में , सिक में , बीट मई
नीट में , नीड में वीड में , भीड़ मई
Feed में , free में डू तुझको green मई
Lean में , clean में scene में , feel मई
किल में , चिल में नील मई
बिल में गेट्स मई
इतना बस हुआ इंट्रो मालूम पड़ेगा आयेज कों मई
होश में आ ज़रा दुनिया तू देख
कितने भादीरी खायला
ज़रा खुदकऊ तू देख
तू Pub G के ज़ोन में तेरी भें लगेली फोन मई
टेको मालूम क्या कों मई?
इसलिए बोल रहा टेको
होश मैं आ ज़रा दुनिया तू देख
कितने भादीरी खायला ज़रा खुदकऊ तू देख
तू Pub G के ज़ोन में तेरी भें लगेली फोन मई
टेको मालूम क्या कों मई?

पुणे की पोलीस सिर्फ़ करेली चिलीस
माल सॉफ कर देख कैसा लिखता लिरिक्स
लिरिक्स बिरिक्स
छोढ़ अपले कू जानेका फीनिक्स , पैसे नई कुछ नई
जानेका का फीनिक्स
शाला नो.32 बोले तो बिहारी को चाम
स्टेशन पे किसकू घाड़
चले आई वर्गनी कद , गणपति आगाएला , वर्गनी कद
तू स्कोर कर , बोर कर मेरे घरपे गंजे का झाड़
पब ग में होगआय तुम एक रूम में बंद होगआय तुम
एक सोच में बंद होगआय तुम मेरी सोच ताक पोचे नही तुम
रखो जीबड़ि पे आसिड तबीच पोचोगे तुम
10 टाइम सोचोगे तुम
मेरी हर एक बात को
समाज मेरी बात को , पेट्रोल नही गाड़ी मैं
तो छूतिए तुगलिफे देना रात को
भोंड़ा हो गैएला क्या तू
भोंड़ा मत बन, भोंड़ा मत बा, भोंड़ा मत बन
"एआााआआआआ"
चरसा कन, चरसा कन, चरसा कन
"यअहह"
मिलेगा फन, मिलेगा फन, मिलेगा फन
"एआााआआआआआअ" (ख़ौंदे देख इस्कू)
ग़लत सोचरा मुम्म्दा तू
मिलेगा फन नई, नही मिलेगा धन
उपर से हो जाएगा मंद
तेरी सोच लंडन मैं घूमते बैथेली
पतेली कैसे क्या करते?
मतलब फुगेरी बिगेरी
इका मत मेकू , कँपत्ते टेको
हुड मैं आके तेरे , दे डाला टेकु , घ्र्पे
सुम्मे सुन्न्ते तुम मेको
सब मालूम मेको
तुम सब सब टीवी देखो
प्यार बीर होगआया तो बोलना मत मेको
तुम 10 गाने फेको मेरा एक गाना बस हुआ टेको
सिर्फ़ फील कर तू मेको
लड़की के बॉच पे हाट रख के सेखु
देखु मैं खुदको

[Chorus]
एक दिन प्यार
फिर दूसरे दिन तुम हेट करते
तीसरे दिन पे वार
फिर चौथे दिन तुम वेट करते
पांचवें दिन तुम गटे पर थे
छतवे दिन पे चेस करते
सातवे दिन मेरे नाम पे तुम पेट भरके खाओ
सब लोग यहां पे पेट भरके पेट भरके, फिर
मेको काईकु हेट करते, हटे करते
हेट करते, हेट करते
हेट करते, हेट करते
हेट करते, हेट करते
हेट करते, हेट करते

[Verse 1]
Trend बना यहां पे MC Stan को हेट करते
Public ने झाड़ा मेकी एक लड़की को डेट करते
वो लड़की पुची मैको कैसे तुम ये सब फेस करते
मैं बोला मेरे पीछे एक टाइम ज़रा बैठ कर देख
कैसे मारता डियो देख घर तक
बोले तो अप्ला हुड, पलट सूट
जिधर दिखेगा धन, लगेगा मान!
आने दे रे कोनसा पन सॉन्न
सब एक साथ, एक जाट, नो पात नो घाट, दो लात
तेरे मुंह पे पड़ेगी, झड़ेगी तेरी भेन मैको
बहेन नहीं है मेकु फिर भी समाज सकता तेको
टेको क्या? सबको
मेरा voice नहीं है echo फिर भी गूंज रहा हर जगह
हर जगह हर! मुझे डर लगा डर लगा? तो फिर डर भगा
ये ले दम लगा
खजवे विचार तुमको कम लगा, कम लगा?
कमर में लंब सुंब लगा? दुमला का? गुमला का?
रंब लगा, रंग लगा
जंग लगा, मन लगा
फर्स्ट टाइम देखा मैंने तो तू मंड लगा
जाऊ दे भाऊ तुजा सांपला का
पिल बिठा डाला मैने मैको नंब लगा
पुलिस कुत्ते जैसे मारी लेकिन लूंड लगा
मत कर, पटकन, लटकन
एक बोला भाऊ साथी कई पन भाऊ साथी कई पन
पन कशल करती भाऊ साथी कई पन?
आई पन रदत बस्ती
दिन रात आई पन नई पन मी खाली तुझी आइटम
मित्रा सोबात दाई पन काम वाली करती बई पन
करत आस्ती, हस्ती मला बगुन तुझी आइटम
ही पन अनी बाय पन
मी विचार लो होती तुला
तू जहवत नई का हीला
तू बोला मैको होता मेरा पांच मिन मै ढीला
तो फॅक मी

[Chorus]
एक दिन प्यार
फिर दूसरे दिन तुम हेट करते
तीसरे दिन पे वार
फिर चौथे दिन तुम वेट करते
पांचवें दिन तुम गटे पर थे
छतवे दिन पे चेस करते
सातवे दिन मेरे नाम पे तुम पेट भरके खाओ
सब लोग यहां पे पेट भरके पेट भरके, फिर
मेको काईकु हेट करते, हटे करते
हेट करते, हेट करते
हेट करते, हेट करते
हेट करते, हेट करते
हेट करते, हेट करते

[Verse 2]
हेट करते, पन देखने मैको मरते
ब्लॉक होने से डरते, यह स्ट्रीट निग्गा घरपे
नहीं तो घुसता तेरे घारपे!
तेरी बहेन मेरे नाम पे, कर दालेगा येदे चले मत कर
अभिच बोल्रेला टेकु आए प्रत्या दाल रे इसके सिर मे
चले आए काम पे लगा
मेरे नाम पे लगा
मेरे नाम पे जग
मेरे नाम पे हुग
असल को हक
नकली को फाक
लप लप लप लप
लप लप लप लप

[Verse 3]
नाम लगा तेरे नाम के आगे
बोले तो बाप, बोलते तो नाप
Bi*ch you's a BOP, मी तुझा बाप
रख मेरी सब आइटम तेरे पास
और सुन मेरी बात
मै आज की आवाज़!
तू लेंड लेके नाच
फैन्स मेरे कट्टर
सीर मै तेरे काच
बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाच
F*ck That Time Bi*ch
I’m Gonna 9
I'm gonna shine
तेरा डर्टी माइंड
मैं किसीको पन नहीं हो गया साइन
मेरी अम्मी से दूर
Bi*ch I'm not fine
It’s time to find
Who's lying? Who's tryin!
P-Town Baby
चौक में रुख के देरेले गंग साइन!!
प्यार कर

Trivia about the song Hosh Mai Aa by MC STAN

When was the song “Hosh Mai Aa” released by MC STAN?
The song Hosh Mai Aa was released in 2020, on the album “Tadipaar”.

Most popular songs of MC STAN

Other artists of Pop-rap