Regret

MC STAN

नहीं करता मैं अपनों में गेम
लिखा मैंने इतना कि खत्म हुआ पेन
सब यहां पे अजनबी थे
कर्म होता ब्रो यहां पे असलियत में
जिसने मेरा फील कराया पेन
फेमस होने के लिए
मेरा use कर रहे नाम
ये famous गाने बज रहे same
दूसरे की बाला तू खंडे पे ले
तेंशन में मरेला सिगरेट
मेको फुल होरेला रिग्रेट
कान में तेरे बोला था सीक्रेट
तेकु मेरे बारे में पूछरे
अंग्रेज़ अपने को कंट्रोल करे दूर से
लोग मेको देखते क्यों घूर के
दूर रखो रिश्तेदार दूर के
मेरे दोस्त कैसे क्या भूल गए
सुनते छोटे बच्चे मेको स्कूल के
जनरेशन हाथ में कैसे भूल गए
कांटे आते गुलाब के फूल पे
ये गाना लिखा नींद में से उठके
रेप करने वाले सब छूट गए
ये रैप करने वाले सब रुक गए
लड़की के लिए घर टूट गए
मंज़िल का रास्ता नहीं पूछते
नहीं करता मैं अपनों में गेम
लिखा मैंने इतना कि खत्म हुआ पेन
सब यहां पे अजनबी थे
कर्म होता ब्रो यहां पे असलियत में
जिसने मेरा फील कराया पेन
फेमस होने के लिए
मेरा use कर रहे नाम
ये famous गाने बज रहे same
दूसरे की बाला तू खंडे पे ले
चलना ये लोग चाहते मेरे शूज़ में
लिखे ले सब चीज़े बुक्स में
मेरे गाने काम आते दुःख में
तेरा भाई बिजी था शूट में
बत्तया गुल हो गये ले मंडल के
कभी भी मर सकता सम्भल के
सुभे ज़रा उठते जा फज़र में
रैंडमली पूछा मैंने एक अंकल से
मेरे मोम दड़ ने अच्छे दिए संस्कार
लेकिन ये दुनिया ने
मेको हार्टलेस बना दाली
दुनिया का कुछ नहीं
सोच मत 4 लोग का
सोच जो भी पेड़ी आगे आने वाली
ट्रस्ट मेरा इश्यू
मेको ट्रस्ट पे भी ट्रस्ट नहीं है
इंसान तो छोटी सी बात आरी
आज भी मेको रिग्रेट होता
मैंने क्या करा किसके साथ
रात को नहीं नींद आरी

हिंदी
हिंदी
हिंदी
पी टाउन बेबी
See Ya

Trivia about the song Regret by MC STAN

When was the song “Regret” released by MC STAN?
The song Regret was released in 2022, on the album “Insaan ”.

Most popular songs of MC STAN

Other artists of Pop-rap