Holi Mein Rangeele [DJ Shadow Remix]

Abhinav Shekhar

बुरा न मानो होली है
मस्ती वाली टोली है
सारारारा
जोगीरा सारारारा

ओ रंग भर के चुनर तूने ओढ़ी जो सर पे

हो हो हो हो होली है

ओ आज मौज में झूमे सारे भांग रगड़ के

हो हो हो हो

ओ रंग भर के चुनर तूने ओढ़ी जो सर पे
मौज में झूमे सारे भांग रगड़ के
पकड़ी कलाई तेरी भागे जो तू छत पे
तूने लगाया जो गुलाल मेरी shirt पे
आँखें नशीली बाल पिले हो गए
जोगीरा सारारारा
जोगीरा सारारारा
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए
तूने मारी पिचकारी सारे गीले हो गए
रातें लाल दिन गुलाबी शाम नीले हो गए
जोगीरा सारारारा
जोगीरा सारारारा
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए

अपनी मस्ती वाली टोली हैं
रंग भरी तेरी चोली हैं
दिल हैं इश्क़ मिज़ाजी आज
बुरा ना मानो होली है
सारारारारा जोगीरा सारारारारा
सारारारारा जोगीरा सारारारारा
रंग गुलाल के लगे जो गाल पे देख तुझे धड़के दिल ताल पे
जोगी बन तेरे इश्क़ में डूबा मलंग रहूँ मैं अपने हाल पे
हाल पे हाल पे हाल पे हाल पे
हाल पे हाल पे मस्त मैं अपने हाल पे
जो बात है मुझको कहने दो
भांग चढ़ी जो रहने दो
होली में जो हुए रंगीले
आज इश्क़ में बहने दो
आज इश्क़ में बहने दो

मम्मी को तो पटा लिया
अब डैडी को समझाओ तुम
चाँदसितारे बाद में लाना
धरती पे तो आओ तुम

हाए ठंडी वो देसी वाली जो तूने है बनाई
बस तू पीला दे एक बार मुझे हँस के
बंदा मैं सीधासाधा बाकी गोपी तू राधा
भर लूँ मैं बाहों में तुझी को आज कस के
ढीले बदन भी गठीले हो गए ए ए ए ए ए
जोगीरा सारारारा (जोगीरा सारारारा)
जोगीरा सारारारा (जोगीरा सारारारा)
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए (जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए)
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए (जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए)

तूने मारी पिचकारी सारे गीले हो गए
रातें लाल दिन गुलाबी शाम नीले हो गए
जोगीरा सारारारा (जोगीरा सारारारा)
जोगीरा सारारारा (जोगीरा सारारारा)
जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए (जोगीरा सारारारा होली में रंगीले हो गए)

Trivia about the song Holi Mein Rangeele [DJ Shadow Remix] by Mika Singh

Who composed the song “Holi Mein Rangeele [DJ Shadow Remix]” by Mika Singh?
The song “Holi Mein Rangeele [DJ Shadow Remix]” by Mika Singh was composed by Abhinav Shekhar.

Most popular songs of Mika Singh

Other artists of Film score