Khao Khujao Batti Bujhao

VISHNU NARAYAN, SAANI ASLAM

हो चाहे कोई label हो
बस दारू की बोतल हो
हाय चाहे कोई label हो
बस दारू की बोतल हो
पीने से मतलब रखो
मस्ती मे खो जाओ
खाओ खुजाओ बत्ती बुझाओ
कंबल ओढ़ के सो जाओ
खाओ खुजाओ बत्ती बुझाओ
कंबल ओढ़ के सो जाओ

चलती लोकल पकड़ने का नही
फोकट मे लफड़ा करने का नही
चलती लोकल पकड़ने का नही
फोकट मे लफड़ा करने का नही
कचरा हो जाएगा life का
चने के झाड़ पे चढ़ने का नही
औरो के वटेले मे ना अपनी टांग घुसाओ
औरो के वटेले मे ना अपनी टांग घुसाओ
खाओ खुजाओ बत्ती बुझाओ
कंबल ओढ़ के सो जाओ
खाओ खुजाओ बत्ती बुझाओ
कंबल ओढ़ के सो जाओ
ओये खाओ खुजाओ बत्ती बुझाओ
कंबल ओढ़ के सो जाओ

मस्तराम मस्ती मे आग लगे बस्ती मे
पीते रहो पीते रहो मिले जहां सस्ते मे

हो बिंदास ले ज़िंदगी का मज़ा मज़ा मज़ा
Control मे रहना है अब सज़ा सज़ा सज़ा
अरे बिंदास ले ज़िंदगी का मज़ा
Control मे रहना है अब सज़ा
है cash तो ऐश करने का है
एक दिन तो साला मरने का है
झोल झाल करके ही भिडू अपना माल कमाओ
झोल झाल करके ही भिडू अपना माल कमाओ
अरे खाओ खुजाओ बत्ती बुझाओ
कंबल ओढ़ के सो जाओ
खाओ खुजाओ बत्ती बुझाओ
कंबल ओढ़ के सो जाओ
खाओ खुजाओ बत्ती बुझाओ
कंबल ओढ़ के सो जाओ

Trivia about the song Khao Khujao Batti Bujhao by Mika Singh

Who composed the song “Khao Khujao Batti Bujhao” by Mika Singh?
The song “Khao Khujao Batti Bujhao” by Mika Singh was composed by VISHNU NARAYAN, SAANI ASLAM.

Most popular songs of Mika Singh

Other artists of Film score