Sawan Mein Lag Gayi Aag

Mohsin Shaikh, Payal Dev

दूध उबालोगे
दूध उबालोगे तो झाग लगेगी
और जो सावन में ऐसे नाचोगी
तो आग लगेगी
आग लगेगी आग लगेगी

हाय पटाका मैं
Bum का धमाका मैं
नज़रें करारी मेरी
दिल पे डालूं डाका मैं
ओये होये होये हाय
सौ आगे दो सौ पीछे
छूप छूप के फोटो खिचे
देखूं जो मैं पलट इनपे बिजली गिर जाए रे
Social media पे चर्चे बड़े हैं
बच्चे क्या बुड्ढे मेरे पीछे पड़े हैं

होय सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय
हो सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
आज ना सोया सारी
आज ना सोया सारी
आज ना सोया सारी रात दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय

तुझको देखा जबड़ा मेरा floor पर जा गिरा
दिल्ली में तूने ठुमका लगाया shake हो गया आगरा
मुझसे जो तू मिलने आई colony में बात फैल गयी
लाल dress जो डाल के निकली गुड़गाँव तक आग फैल गयी
एक भी लौंडा ना छोड़ने की तूने कसम सी खा रखी है
लड़कों की life पे पूरी पकड़ बना रखी है
Tik-Tok पे दुनिया तूने पीछे लगा रखी है
कसर ना छोड़ी तूने कोई बसड मचा रखी है
रानी बसड मचा रखी है

हो गजरा लगा के आई
केश में हाय केश में
आशिक हैं जाने कितने
Race में हाय race में

गजरा लगा के आई
केश में हाय केश में
आशिक हैं जाने कितने
Race में हाय race में

जाना है किस परदेस में हाय देश में
तेरी जवानी जैसे चलता Heater है
जल ना जाए कोई ये मुझको फिकर है
हो न जाये कोई
हो न जाये कोई
हो न जाये गन्दी बात दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय

सुन ओ कमीने पागल दीवाने
सुन ओ कमीने पागल दीवाने
सोने ना दूंगी सारी
सोने ना दूंगी सारी
सोने ना दूंगी सारी रात के दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय

हो सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय

Trivia about the song Sawan Mein Lag Gayi Aag by Mika Singh

Who composed the song “Sawan Mein Lag Gayi Aag” by Mika Singh?
The song “Sawan Mein Lag Gayi Aag” by Mika Singh was composed by Mohsin Shaikh, Payal Dev.

Most popular songs of Mika Singh

Other artists of Film score